जयपुर। पुलिस थाना स्पेशल ऑफेन्सेज (Police Station Special Offenses) एण्ड साईबर क्राईम थाना (Cyber Crime Station) ने ओएलएक्स एप्प पर गाडी बेचने के नाम पर ठगी (Cheating) करने वाले को गुजरात (Gujrat) से गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने बताया कि आरोपी ने ओएलएक्स एप्प पर गाडी बेचने के नाम पर परिवादी से लाखो रूपये हडपे। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।
अति पुलिस आयुक्त प्रथम (Additional Commissioner of Police First) अजयपाल लाम्बा ने बताया कि परिवादी ने दिनांक 08.02. 2020 को थाने पर उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दी जिसमें आरोपी ने ओएलएक्स एप्प पर बोलेरो गाडी बेचने के नाम पर झांसा दिया एंव परिवादी से फोन पे के माध्यम से कई ट्रांजेक्शनों में कुल 1,99,000/- रूपयों की ठगी (Cheating) की गई। ठगी (Cheating) की वारदात का पता चलने पर विशेष अपराध एंव साईबर काईम थाना कनिश्नरेट जयपुर पर प्रकरण दर्ज किया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त साईबर क्राईम चिरंजीलाल मीणा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी सतीशचन्द्र के नेतृत्व में साईबर क्राईम थाना की टीम का गठन किया गया। विशेष टीम के सदस्य अनुसंधान अधिकारी उर्मिला उपनिरीक्षक, मनोज कुमार कानि, संदीप कुमार के द्वारा स्थानीय मुखबिरों से जानकारी एवं तकनीकी सहायता से आरोपी वासुदेव उर्फ वासु को चिन्हित कर उसके प्राप्त पते की तस्दीक कर आरोपी वासुदेव उर्फ वासु निवासी गांव बामनी पुलिस थाना जुरहेरा भरतपुर,(Bharatpur) राजस्थान को कड़ी मेहसाना गुजरात से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी वासुदेव उर्फ नासु ने ओएलएक्स एप्प पर विभिन्न गाड़ियों की फोटो लगाकर बेचने के नाम पर परिवादी को झांसे में लेकर फोनपे से धोखाधडी (Cheating) कर अपने पेटीएम एवं बैंक खाते में लाखों रूपये जमा करवा लिये।
आरोपी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक एवं फिनो पैमेंट बैंक में ऑनलाईन ट्रांसफर कर विड्रॉल किये गये है। जिनका अवलोकन किया तो लाखों रूपयो के लेनदेन की जानकारी प्राप्त हुई। मुल्जिम से अन्य सहयोगियों के बारे में पूछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है। प्रकरण में आरोपी वासुदेव उर्फ वासु को न्यायालय से पीसी रिमाण्ड पर लेकर शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।