Nia Sharma ने दिया शर्ट के बटन खोलकर पोज़ !

Nia Sharma ने दिया शर्ट के बटन खोलकर पोज़ !
Nia Sharma ने दिया शर्ट के बटन खोलकर पोज़ ! Source: @niasharma90

एक्ट्रेस निया शर्मा (Actress Nia Sharma) कौन नहीं जानता वे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। निया शर्मा का बोल्ड लुक (Nia Sharma Bold Look) दुनियाभर में मशहूर है। लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते है। हालांकि अपनी एक्टिंग के दम पर कोई खास कमाल नहीं दिखाया हो पर वो अपनी फैंस फॉलोविंग बढ़ाने में किसी से पीछे नहीं रही है। वे अपने चाहने वालों को निराश नहीं करतीं और उनके साथ जुड़े रहने का कोई मौका नहीं छोड़तीं।

निया शर्मा (Nia Sharma) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती है। इसका सबूत उनके इंस्टाग्राम को देखने से मिल जाता है। निया लगभग हर दिन अपना कोई वीडियो (Video) या फोटो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। एक बार फिर से उन्होंने अपना सिजलिंग लुक फैंस को दिखाया है। निया ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

निया (Nia) की ये फोटो सोशल मीडिया खूब वायरल (Viral) हो रही है। निया को इस फोटो में व्हाइट कलर की क्रॉप शर्ट पहने देखा जा रहा है, जिसके उन्होंने ऊपर से कुछ बटन खोले हुए हैं। उनका पोज़ देने का अंदाज भी काफी अलग है। उन्होंने बालों को मैसी टच दिया है।

इस फोटो में निया काफी हॉट दिख रही हैं। वैसे फैंस को तो उनका हर अवतार बेहद पसंद आता है। निया की इस फोटो पर भी हजारों लाइक्स आ चुके हैं। निया इंस्टाग्राम पर अपने हॉट (Hot) अवतार के अलावा वर्कआउट की फोटोज (Photos) और वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *