- नौकरी लगाने के नाम पर रूपयो की ठगी (Cheat) करने वाले दो व्यक्ति गिरफ्तार.
- पोस्ट ऑफिस के स्केनर पद पर नियुक्ति का फर्जी नियुक्ति पत्र किया था जारी.
- 4 लाख रूपयों आरोपियों ने की ठगी (Cheat).
जयपुर। ग्रामीण के गोविंदगढ़ थाना पुलिस (Govindgarh Thana Police) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नौकरी लगाने के नाम पर रूपयो की ठगी (Cheat) करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने परिवादी से पोस्ट ऑफिस में स्केनर पद पर नियुक्ति का फर्जी नियुक्ति पत्र किया जारी कर 4 लाख रूपयों की ठगी (Cheat) की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि दिनांक 20 जनवरी 2021 को परिवादी हेमराज सैन पुत्र रामचन्द्र निवासी मलिकपुर थाना गोविन्दगढ जिला जयपुर ने एक तहरिरी रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं 12 वी कक्षा तक पढा लिखा हूँ । बेरोजगार हूं काम की तलाश कर रहा था । इसी दौरान मेरी मुलाकात जयकुमार जैन निवासी इटावा व विशाल सैनी निवासी सामोद से दिनांक 21 अक्टूबर 2020 को सेलून पर हुई। दोनो ने मेरे से कहां की तेरे को रेल में नौकरी लगाया देगे ।
नौकरी के बदले 5 लाख रूपये लगेगे। नौकरी पोस्ट ऑफिस में लगाने के लिए कहा तथा मेरे ऑरिजनल डाक्यूमेन्ट्रस ले गये तथा करीब 4-5 दिन बाद मेरे को आकर कहां की तेरा स्केनर की पोस्ट पर चयन हो गया। ज्वाइनिग लेटर आये तब 4 लाख रूपये दे देना। इसके 2-3 दिन बाद ज्वाईनिग लेटर आ गया तथा दोनों ने मेरे से कहा की तेरे को पटना जी पी ओ में ज्वाईनिग करनी है।
इसके बाद दोनों आरोपी मेरे को लेकर पटना गये जहां मेरा चरित्र सत्यापन करवाया। इसके बाद 10-15 दिन मेरे को होटल में रोककर कहां की तेरा काम नहीं होगा। तेरा काम लखनऊ में होगा।फिर लखनऊ जी.पी.ओ का ज्वाईनिग लेटर लेकर आये। लखनऊ ले जाकर 10-15 दिन होटल में रखा । इसके बाद कहा की तेरा काम एन टी पी सी, डिपार्टमेन्ट मे होगा। एन.टी.पी.सी. डिपार्टमेन्ट का ज्वाइनिग लेटर लेकर आये तथा मेरे को वापस पटना लेकर गये जहां पर मेरे को 4-5 दिन होटल में रखा उसके बाद कहा की तेरा काम नही होगा। मैने मेरे पैसे व खर्चा हुआ जो मांगा तो देने से इंकार कर दिया। इस पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।
आरोपियों की तलाशी हेतु गोविंदगढ़ वृत्ताधिकारी संदीप सारस्वत के निर्देशन में थानाधिकारी रामकिशोर उ.नि. द्वारा अनुसंधान अधिकारी शिवपाल सिंह सउनि के साथ एक टीम का गठन कर वांछित आरोपी विशाल सोनी पुत्र मुकेश कुमार निवासी सामोद थाना सामोद जिला जयपुर व जयकुमार जैन पुत्र फुलचन्द निवासी इटावा भोपजी थाना सामोद जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार अपराधी गावों के भोले भाले बेरोजगार व्यक्तियो को सरकारी नौकरी में लगाने का झांसा देकर उनके असल कागजात जैसे आधार कार्ड मार्कशीट आदि ले लेते थे। उसके बाद बेरोजगार लडको को बिहार व अन्य राज्यो के बड़े महानगरो में ले जाते । वहां पर अपने साथियो के माध्यम से इन्टरव्यू करवाकर लाते। उससे आधी रकम पहले लेते है। उसके बाद झासे में आये व्यक्ति को एक फर्जी ज्वाइनिग लेटर देते है व आधे पैसे वसूल लेते है। इस प्रकार एक बेरोजगार व्यक्ति को नोकरी लगाने का झांसा देकर 5-10 लाख रूपये वसूल कर लेते है।
पुलिस अनुसंधान कर आरोपियों से और भी व्यक्तियों के साथ नौकरी लगाने के नाम से ठगी (Cheat) करने की वारदाते खुलने की सम्भावना का पता लगाने में जुट गई है।