डबल मर्डर का पर्दाफाश: मां व लिव-इन में रह रहे पार्टनर की हत्या, दोनों अभियुक्त गिरफ्तार

जिला ग्रामीण के प्रागपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सनसनी खेज डबल मर्डर (Murder)  हत्याकांड का पर्दाफास किया है।
जिला ग्रामीण के प्रागपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सनसनी खेज डबल मर्डर (Murder) हत्याकांड का पर्दाफास किया है।
  • कई राउण्ड फायर कर किया था दोनों का मर्डर (Murder).
  • मां व लिव-इन में रह रहे पार्टनर की कि थी हत्या.
  • रात के 1-2 बजे दिया था घटना को अंजाम.
  • मां के अवैध सम्बन्ध एवं प्रोपर्टी के लालच में किया था मर्डर (Murder) .
  • एक सप्ताह से बना रहा था मर्डर (Murder) करने की योजना.
  • गांव के एक दोस्त का लिया सहारा.

जयपुर। जिला ग्रामीण के प्रागपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सनसनी खेज डबल मर्डर (Murder) हत्याकांड का पर्दाफास किया है। अभियुक्त ने कई राउण्ड फायर कर मां व लिव-इन में रह रहे पार्टनर की हत्या (Murder) की थी । पुलिस ने इंस्टाग्राम की डिटेल के जरिए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेन्ज जयपुर हवासिंह घूमरिया (आईपीएस) एवं जिला पुलिस अधीक्षक शकर दत्त शर्मा (आईपीएस) ने जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक 9-1-21 को थाना कोटपूतली पर जरिये टेलीफोन सूचना मिली कि शिवकॉलोनी कोटपूतली में एक महिला व एक पुरूष की गोलीमार कर हत्या (Murder) कर दी है ।

सूचना डबल मर्डर (Murder) की होने से पुलिस अधिकारी तुरन्त मौके पर पहुच घटनास्थल का जायजा लिया गया तो मौके पर एक मकान में एक पुरूष व एक महिला की खून से लथपथ लाशे पड़ी हुई थी जिनको गोली से मारा गया था। मौके पर मृतका की बहन व अन्य परिजन मौजूद मिले। मौके पर ही मृतका की बहन ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की । रिपोर्ट पर थाना कोटपूतली पर प्रकरण दर्ज किया जाकर प्रकरण में अनुसंधान प्रारम्भ गया।

बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस पी थानाधिकारी पुलिस थाना प्रागपुरा को घटना के खुलासे के लिये कमान सौंपी गयी। इनके द्वारा अपने नेतृत्व में अलग अलग टीमों का गठन कर टीमो अलग अलग जिम्मेदारियां दी गई। टीम द्वारा मौके की बारीकी से जांच की गई जाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाये गये। प्राप्त सूचना अनुसार अभियुक्त द्वारा इन्सटाग्राम पर अपनी बहन को घटना के सम्बन्ध सूचना दी थी। जो बाद घटना में अपने घर से फरार चल रहा था । इन्सटाग्राम की डिटेल हेतु साईबर सेल का सहायता प्राप्त कर अभियुक्त की लोकेशन का पता लगाया गया।

दिनेश कुमार यादव आरपीएस . वृताधिकारी कोटपूतली व बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस पी थानाधिकारी पुलिस थाना प्रागपुरा ने सबसे पहले उस इंस्टाग्राम मैसेज को ट्रेस करने की शुरूआत की। इसमें साईबर सेल में पदस्थापित देशराज कानि की सहायता से तीन लोगो की पहचान की गई। जहां जहां पंकज घटना के बाद अपना इंस्टाग्राम लोगिन करने के लिये गया था उन तीनो लोगो की तलाश हेतु गठित टीम ने जयपुर पहुच सम्भावित स्थानो पूरी रात दबिश दी । जिससे उन लोगो की पहचान की गई जिनसे पंकज मिला था।

सूचना मिली कि अभियुक्त पंकज चौधरी उस दोस्त के पास आया था जिसकी पहचान इंस्टाग्राम के जरिये कर ली थी। इस सूचना पर रामकुमार कस्या अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना चंदवाजी को निर्देशित किया गया कि अचरोल चौकी के बाहर अतिशिघ्र नाकाबन्दी कर प्रत्येक बसो व अन्य वाहनो की सघन तलाशी ली जावे। जिस पर अचरोल चौकी के बाहर नाकाबन्दी कर प्रत्येक वाहन की तलाशी कर अभियुक्त को जयपुर से कोटपूतली की तरफ आने वाली बस से दबोचा गया।

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त पंकज चौधरी निवासी बुढवाल थाना नागल चौधरी हरियाणा हाल शिव कॉलोनी कोटपूतली जिला जयपुर ग्रामीण व दिलबाग निवासी बुढचाल थाना नांगल चौधरी हरियाणा को उसके गांव से गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया गया।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त पंकज चौधरी मृतका सुमन देवी का पुत्र है। मृतका सुमन देवी व उसके पति के बीच में तलाक का मुकदमा चल रहा था जो अकेली कोटपूतली में रहती थी। पंकज चौधरी अपने पिता के साथ गांव बुढवाल में भी रहता था तथा जो जयपुर में पढाई भी करता था। मृतका सुमन देवी का इस दौरान मातादीन राजपूत निवासी धोलीढाणी तन खरवा थाना बानसूर जिला जयपुर का रहने वाला था। जिसने मृतका से बहन का नाता बना रखा था। अभियुक्त पंकज चौधरी मातादीन को मामा कहकर बुलाता था। मृतक मातादीन बहन के रिश्ते की आड़ में मृतका सुमन देवी से नाजायज सम्बन्ध रखता था।

अभियुक्त पंकज को इस नाजायज सम्बन्ध के बारे में पता चला तो उसने तय कर लिया कि मातादीन को सबक सिखाना है। पंकज को यह भी शंका थी कि मातादीन हमारी प्रोपर्टी को हडपने की कोशिश कर रहा है। क्योंकि पिछले दिनो सुमनदेवी की दुकान को मातादीन ने सस्ते दामो में बेचकर एक नई सेन्ट्रो कार भी खरीदी थी।

दिनांक 03.01 2021 को ही पंकज ने अपने गांव से अपने दोस्त दिलबाग को कोटपूतली बुलाकर मातादीन व अपनी मां सुमन देवी को सबक सिखाने के लिये एक षडयन्त्र रचा। पंकज ने अपने पुराने बदमाशो से सम्पर्क कर एक पिस्टल व एक देशी कटटा व एक दर्जन राउण्ड का इंतज़ाम कर रखा था। पंकज को इंतजार था कि जिस दिन मातादीन उसकी मां से मिलने के लिये कोटपूतली उनके घर पर आयेगा उसी दिन इस घटना को अंजाम देना था।

दिनांक 08.01.2021 को शाम को मातादीन उनके घर कोटपूतली सुमन देवी से मिलने के लिये आया। योजना के मुताबिक शाम को ही नीचे वाले कमरे में पंकज ने अपने दोस्त दिलबाग को बुला लिया। रात के 1 बजे के करीब पंकज व दिलबाग दोनो उपर वाले कमरे के बाहर गये व पंकज ने अपनी मां को सर दर्द की टबलेट मांगने के बहाने आवाज लगायी। सुमन व मातादीन दोनो अन्दर वाले कमरे में एक ही बिस्तर पर सो रहे थे।

जैसे ही सुमनदेवी बिस्तर से उठकर बाहर आयी तो पूर्व प्लानिंग के तहत सुमनदेवी के सिर पर पिस्टल से फायरिंग कर दिया। आवाज सुनकर मातादीन अर्धनग्न अवस्था में ही बिस्तर से उठकर सुमन की तरफ आने लगा फिर दोनो ने मातादीन पर भी ताबडतोड फायरिंग शुरू कर दी । घटना को अंजाम देकर पंकज व दिलबाग अपनी मोटरसाइकिल से चुपचाप हाईवे की तरफ से रवाना हो रहे थे तो पंकज को लगा कि मातादीन तो शायद पूरी तरह मरा नहीं है।

जिस पर दोनों ने मोटर साईकिल वापस घुमायी और घर जाकर दुबारा दोनो के उपर राउण्ड फायर किये। जब दोनों को लगा कि इन दोनो का काम तमाम हो चुका है तब दोनों मोटर साईकिल पर सवार होकर फरार हो गये दिनांक 09.01.2021 को समय 9:30 एएम पर अपनी बहन को बताया कि घर में बीती रात कुछ लोग धुसकर मम्मी व मामा के उपर गोली चला दी है पुलिस व एम्बुलेन्स को भिजवाओ।

पुलिस अभियुक्तगणो द्वारा घटना में प्रयुक्त हथियार पिस्टल व देशी कटटे के सम्बन्ध में पुख्ता सूचना प्राप्त कर अतिशीघ्र बरामदगी का प्रयास कर रही है। पुलिस अभियुक्तगणो से गहनता से अनुसंधान कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *