अवैध धारदार हथियार के साथ एक गिरफ्तार

जयपुर कमिश्नरेट के शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए धारदार हथियार (Weapon) के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जयपुर कमिश्नरेट के शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए धारदार हथियार (Weapon) के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
  • जयपुर उत्तर के पुलिस थाना शास्त्री नगर की कार्यवाही.
  • अवैध धारदार कटारनुमा हथियार (Weapon) के साथ 01 व्यक्ति गिरफ्तार.

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट के शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए धारदार हथियार (Weapon) के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त धर्मेन्द्र सागर के निर्देशन में अतुल साहू आर. पी. एस. के सुपरविजन मे दिलीप सिंह शेखावत पु.नि. थानाधिकारी के निर्देशन मे एक टीम गठित की गई जिसमें रामस्वरूप स.उ.नि., मोहम्मद जाहिद हैड कानि. सुनिल कुमार कानि. को शामिल किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

गठित टीम ने ईलाका थाना से सूचना एकत्रित कर साईन्स पार्क के पीछे डेयरी के पास से अवैध धारदार कटारनुमा हथियार (Weapon) के साथ 01 व्यक्ति इरशाद उर्फ सोनू पुत्र स्व. इरफान निवासी सुन्दर नगर थाना विद्याधर नगर जयपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध धारदार कटारनुमा हथियार (Weapon) जब्त किया गया।

जिस पर आर्स एक्ट मे मामला पंजिबद्द किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *