चौमूं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, ओबीसी विभाग कार्यालय में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चौमूं पूर्व व पश्चिम तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, ओबीसी विभाग, चौमूं के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) व पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई ।
इस अवसर पर सरकारी गाइडलाइन नो मास्क, नो एंट्री व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चौमू पूर्व के अध्यक्ष लालाराम बलेसरा, चौमूं पश्चिम के ब्लॉक अध्यक्ष हरिनारायण यादव, ओबीसी विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक सैनी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष छीतरमल जलूथरिया, नगर पालिका चौमूं के पूर्व अध्यक्ष गोविंद नारायण सैनी, ब्लॉक उपाध्यक्ष लालाराम मीणा, महासचिव जीतू राम मावलिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेंद्र सैनी, अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अमजद पठान, उपाध्यक्ष जयराम मंडोलिया, रामकिशोर महला, ब्लॉक सचिव सुशील कुमावत, पार्षद राधिका सैनी, एडवोकेट कुमार गौरव सैनी, तुषार सैनी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्जित की ।
इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों लक्ष्य, रूद्र, नंदिनी, पूर्तिका,लक्षिता, भानवी ने भी बापू और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया ।
महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को विश्व पटल पर अहिंसा के प्रतीक के रूप में जाना जाता है :-
नगर के मोरीजा रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी एवं कांग्रेस जनों के द्वारा भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।इस अवसर पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी सहित कई कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सैनी ने कहा कि अहिंसा आंदोलन के दम पर देश को आज़ादी दिलाने वाले बापू आज भी अपने विचारों के कारण लोगों के दिलों में जिंदा हैं। गांधी जी सत्य और अहिंसा के पूजारी थे।
सैनी ने कहा कि महात्मा गांधी को विश्व पटल पर अहिंसा के प्रतीक के तौर पर जाना जाता है। हमें गांधी जी के सत्य, अहिंसा, शांति एवं समानता जैसे आदर्श मूल्यों व सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। 2 अक्टूबर (2 October) का दिन बेहद खास है क्योंकि इस दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के जन्मदिन के साथ ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जाती है। लाल बहादुर शास्त्री के प्रभावशाली व्यक्तित्व का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि विदेशों में भी उनके विचारों और निडरता की तारीफ की जाती थी। लाल बहादुर शास्त्री ने अपना पूरा जीवन गरीबों की सेवा में समर्पित कर दिया था।
इस मौके पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नानगराम लांबा, कृष्णकांत जोशी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय, अर्जुन लाल सैनी, रामस्वरूप सौंकरिया, शरतचंद चौहान, विष्णु सैनी, गोपाल गुलिया, कमल भातरा, संतोष सैनी, मेहराज शाह, अभिषेक मोरदिया, राधे चौधरी, राकेश कुमावत, सुमित शर्मा, मनीष सैनी, कालू खान, कैलाश बुटोलिया, मुकेश मोदी, हेमराज मीणा, अजय सेठी, शंकर पिंगोलिया, अशोक यादव, प्रकाश डागर, कैलाश अटल, कालूराम सांखला, रमेश सैनी, मनोज दीक्षित, कानाराम तुन्दवाल, श्रवण बागड़ी, कार्यालय प्रभारी ओ पी सेठी सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहें।