- पालिका प्रशासन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क बाटी मास्क.
चौमूं( जयपुर)। शुक्रवार को जयंती (Gandhi Jayanti) पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के निर्देशानुसार पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी व कांग्रेस जनों ने भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 151वीं जयंती (Gandhi Jayanti) 2 अक्टूबर को मास्क वितरण कर कोरोना के विरुद्ध में जन आंदोलन की शुरुआत की गई ।कांग्रेसजनों ने चौमूं के बस स्टैंड से थाना चौराहा तक मास्क वितरित करने के साथ लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक किया तथा मास्क पहनना क्यों जरूरी है यह भी बताया।
पूर्व विधायक ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप अपने आस-पास के क्षेत्र के लोगों को मास्क पहनने, उचित दूरी रखने एवं भीड़ से बचने के नियमों की समझाईश कर इस जन आंदोलन (Jan Andolan) को सफल बनाएंगे। अगर हम सब एक महीने नियमित रूप से मास्क पहन लेंगे तो कुछ ही महीनों में कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा। इस अवसर नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय, पूर्व नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष अर्जुन लाल सैनी, कृष्णकांत जोशी, अशोक यादव, ओम प्रकाश सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता साथ रहें।
Gandhi Jayanti पर पालिका अधिशासी अधिकारी हाजी सलीम खान ने आमजन से मास्क लगाने कि की अपील :-
शुक्रवार को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी हाजी सलीम खान के नेतृत्व में महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती (Gandhi Jayanti) पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिना मास्क के घूम रहे आमजन को निःशुल्क मास्क वितरित किए गए।
पालिका अधिशासी अधिकारी हाजी सलीम खान के नेतृत्व में पालिका टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंची और बिना मास्क लगाए घूम रहे मरीजों और उनके साथ आए लोगों को निशुल्क मास्क वितरित किए।
इस दौरान उन्होंने महिला मरीजों से मास्क अवश्य रूप से लगाने की अपील की। अस्पताल में दर्जनों महिलाएं बिना मास्क लगाए ही घूम रही थी। अधिशासी अधिकारी ने उन्हें मास्क लगाने के फायदे बताएं और कहा कि कोरोना काल में मास्क ही कोरोना से बचाव है। उन्होंने लाइन में लग रहे लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमें बहुत ज्यादा सतर्कता बरतने की आवश्यकता है ।
मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए। इससे पूर्व पालिका प्रशासन ने पालिका परिसर में महात्मा गांधी की 151 वी जयंती (Gandhi Jayanti) मनाई। इस दौरान नगर पालिका अधिशासी अधिकारी हाजी सलीम खान व कर्मचारियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और पालिका परिसर में निशुल्क मास्क वितरित किए गए।