इंडिया यूथ आइकन टीम ने गौशाला (Gaushala) में गायों को खिलाया चारा

India Youth Icon team feeds fodder to cows in Gaushala
India Youth Icon team feeds fodder to cows in Gaushala
  • परमानंद धाम गौशाला में भिजवाया 54 मण चारा.

चौमूं। इंडिया यूथ आइकन टीम (India Youth Icon team) के प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्र वशिष्ट के नेतृत्व में शुक्रवार को मोरीजा रोड स्थित काग्लिया वाले बालाजी मंदिर परिसर में 11 फलदार पौधे लगाए गए व गढ़ गणेश मंदिर के पास गौशाला (Gaushala) में गायों को चारा खिलाया गया।


इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता पंडित रविंद्र आचार्य ने बताया कि पेड़ पृथ्वी का श्रृंगार है। पेड़ों से ही मानव का अस्तित्व है। एक पेड़ सौ पुत्रों के समान है। पेड़ पौधों की पर्यावरण महत्वता के साथ-साथ इनकी सामाजिक, आध्यात्मिक, व्यवसायिक महत्वता में वृद्धि होती जा रही है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए अपने जीवन में कम से कम 5 पौधे लगा कर उनकी देखभाल करनी चाहिए । आचार्य ने बताया कि गौ माता की सेवा सबसे बड़ी सेवा है।
इस मौके पर पंडित रामस्वरूप आचार्य, सुनील शास्त्री, मुकेश बंसल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

परमानंद धाम गौशाला (Parmanand Dham Gaushala) में भिजवाया 54 मण चारा :-

विधायक रामलाल शर्मा ने सामोद रोड स्थित कोहिनूर सेवा समिति के कार्यालय से 54 मण चारे की पिकअप को हरी झंडी दिखाकर परमानंद धाम गौशाला (Gaushala) के लिए रवाना किया। इस अवसर पर विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में जरूरतमंदों के साथ गायों की सेवा भी बहुत जरूरी है और कोहिनूर सेवा समिति द्वारा की गई यह पहल सकारात्मक और नई ऊर्जा देने वाली है।

इस पहल से अन्य लोगों को भी गो ग्रास अभियान के तहत सामाजिक सरोकारों में शामिल होने की प्रेरणा मिलेगी। साथ ही उन्होंने समिति के सभी सदस्यों का धन्यवाद भी ज्ञापित किया। नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत ने कहा कि कोरोना काल में गायों की सेवा के लिए किया गया यह बहुत ही पुण्य कार्य है। इस मुहिम में ओर लोगों को भी आगे आना चाहिए।


इस मौके पर भाजपा उपाध्यक्ष महेश शेरावत, महामंत्री बलदेव सिंह टाक, समिति की निदेशक सुमन सोनी, विनोद सैनी, कन्हैयालाल, दिनेश सैनी, आशीष सोनी, विजय सोनी, बलदेव सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *