रक्तदान है महादान, अधिकाधिक रक्तदान कर समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाएं

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि रक्तदान (Blood Donation) महादान है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि रक्तदान (Blood Donation) महादान है।

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि रक्तदान (Blood Donation) महादान है। कोरोना महामारी के दौर में रक्तदान की महत्ता और अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि रक्तदान (Blood Donation) कर हम जरुरतमंदों के जीवन का आधार बन सकते हैं।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »


चिकित्सा मंत्री शनिवार को जयपुर (Jaipur) में जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के पूर्व सदस्य रहे स्व राजेन्द्र मावर की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुण्यतिथि या जन्मदिवस पर ऎसे सामाजिक कार्यक्रम समाज को नई दिशा व प्रेरणा देने का कार्य करते हैं।

स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) ने विशेषकर युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे इस प्रकार के सामाजिक प्रेरणा वाले कार्यक्रमों का बड़ी संख्या में हिस्सा बनें और प्रत्येक आयुवर्ग के व्यक्तियों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें। महामारी के इस दौर में रक्तदान जैसे सामाजिक भागीदारी वाले कार्यक्रमों की महत्ता अधिक हो गई है इसलिए एक व्यक्ति की रक्तदान करने की पहल कई लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित हो सकती है।


चिकित्सा मंत्री ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा करने में सरकारी प्रयासों के साथ-साथ सामाजिक संगठन और संस्थाएं भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने आयोजकों से इस कार्यक्रम के आयोजन के प्रति आभार भी जताया।

रक्तदान (Blood Donation) शिविर में लगभग 150 यूनिट जमा हुआ। इस दौरान चिकित्सकों की टीम के साथ रक्तदाता (Blood Donor) व मदन मोहन सैनी, श्रीमती पुष्पा मावर, सागर मावर सहित परिजन व गणमान्य उपस्थित रहे। 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *