जयपुर। नवसृजित पंचायत समिति रेनवाल (Panchayat Samiti Renwal) के चुनाव में कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बना है। पंचायत समिति की कुल 19 सीटो में से 10 सीटे लेकर कांग्रेस ने जहां बहुमत प्राप्त किया है वही आज उपप्रधान (Uppradhan) के चुनाव में भी बाजी मार ली है।
कांग्रेस (Congress) के घीसालाल जाट ने भाजपा (BJP) के राजेन्द्रसिंह शेखावत को एक वोट से हराते हुये उपप्रधान (Uppradhan) की कुर्सी पर कब्जा जमाया है । गौरतलब है कि कल हुये प्रधान के चुनाव में कांग्रेस ने एकजूटता एवम् विश्वास कायम रखते हुये कडे मुकाबले में एक वोट से प्रधान (Pradhan) की कुर्सी पर कब्जा जमाया था।
प्रधान के चुनाव में कांग्रेस की संतोष वर्मा ने भाजपा की सरोज सेवल को एक वोट से हराया था। रेनवाल पंचायत समिति के पहले चुनाव में शानदार विजय प्राप्त होने पर सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने नगरपालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल के नेतृत्व में जोरदार जश्न मनाया। कार्यकर्ताओ के द्वारा स्वागत एवम् सम्मान करने पर विद्याधरसिंह चौधरी ने कांग्रेस की एकजुटता के द्वारा पंचायत चुनाव में मिली शानदार जीत पर सभी कार्यकर्ता का आभार भी व्यक्त किया । (रेनवाल/विष्णु जाखोटिया)।