जयपुर। सांसद किरोड़ी लाल मीणा व सांसद रंजीता कोली के मामले को लेकर जयपुर (Jaipur) में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन (BJP’s Protest) किया गया। जयपुर में किये प्रदर्शन (BJP’s Protest) के दौरान डॉ. सतीश पूनियां सहित काफी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर विद्याधर नगर थाने (Vidyadhar Nagar Police Station) ले जाया गया।
मीडिया से बातचीत में डाॅ. पूनियां ने कहा कि, कांग्रेस शासन में राजस्थान में अघोषित आपातकाल जैसे हालात हैं, वीरांगानाओं और सांसद किरोडी लाल मीणा एवं सांसद रंजीता कोली के साथ पुलिस द्वारा किये गए दुर्व्यवहार की भाजपा कडी निंदा करती है। उन्होंने कहा की गहलोत सरकार वीरांगनाओं और सांसदों के अपमान पर उतर आयी है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के इशारे पर इस तरह का दमनचक्र पहली बार देखा है।
उन्होंने कहा कि, वीरांगानाओं, किरोडी लाल मीणा और रंजीता कोली के साथ किये गए दुर्व्यवहार के अपमान का बदला पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता लेगा।
कांग्रेस (Congress) की अशोक गहलोत सरकार ने पेपर लीक (Paper Leak) में राजस्थान (Rajasthan) के युवाओं के सपनो को तोड़ा, वीरांगनाओं को अपमानित करने का काम किया, सांसद किरोड़ी लाल और सांसद रंजीता कोली सहित तमाम नेता और पार्टी कार्यकर्ता जब वीरांगनाओं की लड़ाई लड़ते हैं तो पुलिस (Police) प्रताड़ित करती है, यह सामान्य लड़ाई नहीं है, स्वाभिमान और उसूलों की लड़ाई है।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि, संपूर्ण किसान कर्जमाफी, बिगडी कानून व्यवस्था, पेपरलीक, महिला सुरक्षा, वीरांगनाओं के मुददे इत्यादि जनहित के मुददों को लेकर भाजपा (BJP) 15 मार्च से जिला कलेक्ट्रेटों का घेराव कर आंदोलन (BJP’s Protest) करेगी, यह आंदोलन 15 मार्च से शुरू होकर आगामी दिनों तक चलेंगे, जो प्रदेशभर में सभी 33 जिला मुख्यालयों पर होंगे।
प्रदर्शन (BJP’s Protest) में डाॅ. सतीश पूनियां के साथ उपनेता प्रतिपक्ष राजेंन्द्र राठौड़, वरिष्ठ नेता एवं सांसद घनश्याम तिवाडी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, वरिष्ठ नेता एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी ओमप्रकाश माथुर, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा, विधायक अनिता भदेल, निर्मल कुमावत, अशोक लाहोटी, संजय शर्मा, मदन दिलावर, कन्हैयालाल चौधरी, रामस्वरूप लांबा, अविनाश गहलोत, पूर्व सांसद रामकुमार वर्मा, पूर्व मंत्री प्रभलाल सैनी, पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, एसटी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र मीणा, युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा, प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल, अशोक सैनी, जिलाध्यक्ष राघव शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, रामानन्द गुर्जर, बृजलाल ढिकोलिया, सुशील दीक्षित, पूर्व विधायक कन्हैयालाल मीणा, लक्ष्मीनारायण बैरवा, सुरेन्द्र पारीक, कैलाश वर्मा, डिप्टी मेयर पुनीत कर्नावट इत्यादि उपस्थित रहे।