जयपुर। रीट (REET Exam. 2021) धांधली में सीबीआई (CBI) जांच की मांग को लेकर भाजयुमो (BJYM) प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में कोटा में जोरदार विरोध प्रदर्शन (Protest) हुआ ।
रीट परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कोटा में भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के विरोध प्रदर्शन (Protest) के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि दो- तीन प्यादों की गिरफ्तारी कर भ्रष्टाचार में डूबी गहलोत सरकार असली गुनहगार को बचाने की कोशिश कर रही है।
प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस (Congress) सरकार ने भाजयुमो के विरोध प्रदर्शन (Protest) से दबाव में आकर कुछ लोगो की गिरफ्तारी की है लेकिन सरकार सीबीआई की जांच नहीं कराके एसओजी की जांच का झूठा खेल खेल रही है। 26 लाख युवाओं की आवाज उठाने से मुख्यमंत्री और उनकी पुलिस हमें रोक नहीं सकती है।
महिलाओं के विरूद्ध अपराध में नंबर 1 होना और राजस्थान (Rajasthan) के लाखों युवाओं के भविष्य को अंधेरे में डालना गहलोत सरकार की प्रमुख उपलब्धि है। विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता सर्किट हाऊस में एकत्रित हुए जहां से प्रदेशाध्यक्ष शर्मा के नेतृत्व में रैली के रूप में प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री (Chief Minister) के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
विरोध प्रदर्शन (Protest) के दौरान भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री राजकुमार बिवाल, चंद्रवीर सिंह, उपाध्यक्ष विपुल शर्मा, विशाल पार्थ, कोटा जिलाध्यक्ष सुदर्शन गौतम , प्रदेश कार्यालय मंत्री सुमित, सह मंत्री अमित भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।