
जयपुर। शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म (Rape) करने का मामला भट्टा बस्ती थाना क्षेत्र (Bhatta Basti Police Station) में सामने आया है। दुष्कर्म (Rape) के आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस (Police) की अग्रिम कार्यवाही जारी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर (Deputy Commissioner of Police, Jaipur North)राशि डोगरा डूडी ने बताया कि भट्टा बस्ती थाने पर दिनांक 03-02-2023 को परिवादिया दर्ज करवाया कि मुझे हसीबुल ने शादी का झांसा देकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए। Pregnant होने पर उसने मुझे मेडीसन दे दी। उसके बाद मेरा बच्चा गिरवा दिया।


उसके बाद उसने वादा किया कि मैं तुझसे फरवरी मे शादी कर लुंगा जब तक के लिए गर्भ निरोधक इंजेक्शन लगवा दिया। शादी का भरोसा दिला कर संबंध (Rape) बनाता रहा। उसके बाद मुझसे कहा कि अगर मैं तुमसे बात करूंगा तो मेरी माँ मर जाएगी। उसने मेरे साथ शादी करने से इन्कार कर दिया, आदि। पुलिस ने इस रिपोर्ट मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि भट्टा बस्ती थानाधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम ने मुखबीर की सूचना व आसूचना सकलंन कर आरोपी हसीबुल अली निवासी 376 राजीव नगर कच्ची बस्ती पुलिस थाना भट्टा बस्ती उत्तर को दस्तयाब किया गया। मुल्जिम से पूछताछ व अनुसंधान किया गया। अनुसंधान पर जुर्म प्रमाणित पाये जाने गिरफ्तार किया गया व न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया।