जयपुर। कांग्रेस (Congress) के पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी एवं नगर पालिका चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी के सानिध्य में चौमूं के सामोद रोड स्थित एक निजी गार्डन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारों के चुनाव लड़ने के सवाल पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी व नगरपालिका चेयरमैन विष्णु सैनी ने चुनाव लड़ने की बात कही। उन्होंने कहा की पार्टी टिकट देती है तो चुनाव जरूर लड़ेंगे।
जहां प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक (Ex MLA) भगवान सहाय सैनी व चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी ने कांग्रेस (Congress) के 4 वर्ष के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि चौमू विधानसभा क्षेत्र में ग्राम मंडा भिंडा व इटावा भोजजी मे सीएससी क्रमोन्नत हुई, नगर पालिका से नगर परिषद क्रमोन्नत, गोविंदगढ में कन्या महाविद्यालय, एक नई पीएचसी जाटावाली, 5 नए कृषि पर्यवेक्षक के पद सृजित, 7 नए सहकारी समितियां, मंडा रीको को सुदृढ़, विधानसभा में 25 किलोमीटर की सड़कों का निर्माण एवं 35 किलोमीटर की सड़कों की अनुशंसा आदि कांग्रेस के 4 साल के कार्यकाल में विकास कार्य किए गए है। प्रेस वार्ता में ओबीसी प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष, गिरिराज देवंदा कोर्ङिनेटर हाथ से हाथ जोङो अभियान, कृष्ण कान्त जोशी पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ने कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए आमजन तक इसका फायदा मिलने तथा योजनाओं का लाभ मिलने की बात कही।
पूर्व विधायक ने डिबेट के लिए विधायक को ललकारा कहा- आए मंच पर हमसे करें डिबेट :
पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने प्रेस वार्ता में कांग्रेस के 4 वर्ष के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का बखान करते हुए बताया कि कांग्रेस (Congress) शासनकाल में विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, उन विकास कार्यों का विधायक फीता काटकर वाहवाही लूटने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक विकास कार्यों पर हमसे डिबेट करें। पूर्व विधायक ने यहां तक कहा कि पत्रकार ही तारीख और जगह तय कर ले और विधायक से हमसे डिबेट करवाएं । भाजपा के नेता कहते हैं कि हमने विकास कार्य करवाए हैं, जबकि 4 वर्षों में किए गए सभी विकास कार्य कांग्रेस सरकार (Congress Government) की ही देन है।
इधर चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी ने प्रेस वार्ता में कहा कि 2 वर्ष के कार्यकाल में ही नगर पालिका क्षेत्र में 55 करोङ रुपए के विकास कार्य करवाए गए हैं। नगरपालिका नगर परिषद बनने के बाद अगले 1 साल में 55 करोङ के और विकास कार्य करवाने का काम करेंगे।