बढ़ते क्राइम पर BJP का धरना: रेप की घटनाओं और दलितों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर भाजपा का धरना

BJP protest over rape incident and the atrocities on Dalits
BJP protest over rape incidents and the atrocities on Dalits – File Photo
  • BJP जयपुर देहात उत्तर के कार्यकर्ता 5 अक्टूबर को प्रदेश कार्यालय से सिविल लाइन फाटक तक करेंगे कूच.
  • नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Records Bureau) के अनुसार राजस्थान 2019 में महिलाओं के साथ हुई रेप की घटनाओं में पूरे भारत में अव्वल.
  • क्राईम इन इंडिया 2019 (Crime in India 2019) के अनुसार राजस्थान की अपराध दर 15.7.

जयपुर । भाजपा (BJP) जयपुर देहात उत्तर जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि कांग्रेस सरकार आने के बाद प्रदेश में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार राजस्थान 2019 में महिलाओं के साथ हुई रेप की घटनाओं में पूरे भारत में अव्वल है। जो कि राजस्थान को शर्मसार करने वाली स्थिति है। 2019 में रेप की घटनाओं को लेकर राजस्थान में 6051 मामले दर्ज हुए। जो कि पूरे भारत में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा गहलोत सरकार आने के बाद अपराध की श्रेणी में भी राजस्थान पूरे भारत में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।

गहलोत के राज में राजस्थान रेप की घटनाओं में बना नंबर वन : विधायक रामलाल शर्मा


क्राईम इन इंडिया 2019 के अनुसार राजस्थान की अपराध दर 15.7 है। इसी को लेकर जयपुर देहात उत्तर जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान में बढ़ रहे अपराधों, रेप की घटनाओं व दलितों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर धरने का ऐलान किया है और भाजपा जयपुर देहात उत्तर के कार्यकर्ता सोमवार, 5 अक्टूबर को प्रदेश कार्यालय से सिविल लाइन फाटक तक कूच करेंगे तथा सिविल लाइन फाटक पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

Congress सरकार ने राजस्थान को पूरे भारत में शर्मसार कर दिया:-


विधायक शर्मा ने कहा कि गहलोत के राज में कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को पूरे भारत में शर्मसार कर दिया है और इसी के चलते राजस्थान वासियों में आक्रोश व्याप्त है और यही आक्रोश जल्द ही बड़े आंदोलन का स्वरूप ले लेगा। जिसकी शुरुआत सोमवार से धरने के साथ हो जाएगी।

5 अक्टूबर को प्रदेश BJP कार्यालय से सिविल लाइन फाटक के लिए करेंगे कूच:-


सोमवार, 5 अक्टूबर को जयपुर देहात उत्तर के कार्यकर्ता प्रात: 10 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय से एकत्रित होकर सिविल लाइन फाटक के लिए कूच करेंगे। जिसमें जयपुर देहात उत्तर के वर्तमान व पूर्व विधायक, वर्तमान व पूर्व जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, वर्तमान व पूर्व प्रधान, वर्तमान व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, वर्तमान व पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष, वर्तमान व पूर्व पंचायत समिति सदस्य, वर्तमान व पूर्व पार्षदगण, वर्तमान व पूर्व जिला परिषद सदस्य, वर्तमान व पूर्व मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारी सहित सभी मोर्चो के अध्यक्ष व पदाधिकारी समिलित होंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *