
जयपुर। जयपुर ग्रामीण के सांभरलेक थाना पुलिस (Police) ने पिस्टल की नोक पर अपहरण करने वाले 6 आरोपियों को 6 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है। 2 अक्टूबर को विनोद कुमार पुत्र गोपीराम, जाति मीणा, निवासी रानी का बास, पुलिस थाना बांदीकुई, जिला दौसा ने सांभरलेक थाने में एक रिपोर्ट पेश की कि राजाराम मीणा, गंगावीर, भागचन्द एवं अन्य तीन व्यक्तियों ने मेरी गाडी के सामने अपनी दो गाडियां लगाकर पिस्टल की नोक पर जबरदस्ती मुझे अपनी गाडी मे बैठा लिया एवं मेरा पर्श छीनकर मेरे साथ मारपीट की। जिस पर पुलिस (Police) थाना सांभरलेक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जयपुर ग्रामीण,पुलिस अधीक्षक, शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि प्रकरण को गंभीरता को देखते हुये लक्ष्मण दास स्वामी अति० पुलिस अधीक्षक दूदू एवं श्रीमती राजकंवर, वृताधिकारी, वृत सांभरलेक के सुपरवीजन में हवासिंह , थानाधिकारी, थाना सांभरलेक के नेतृत्व में जहाँगीर अली, हैड कानि., पुलिस थाना सांभरलेक, जिला जयपुर ग्रामीण, दयाल सिंह, हेड कानि., पुलिस थाना सांभरलेक, जिला जयपुर ग्रामीण,अखेसिंह कानि., पुलिस थाना सांभरलेक, जिला जयपुर ग्रामीण, रवि कुमार कानि., पुलिस थाना सांभरलेक, जिला जयपुर ग्रामीण,राजकुमार कानि., पुलिस थाना सांभरलेक, जिला जयपुर ग्रामीण,रतनलाल कानि., पुलिस थाना सांभरलेक, जिला जयपुर ग्रामीण व जितेन्द्र कानि., पुलिस थाना सांभरलेक, जिला जयपुर ग्रामीण की टीम का गठन किया गया।


प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये अनुसंधान अधिकारी श्रीमती राजकंवर ने टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये 6 आरोपियों गजानन्द सिंह पुत्र भीम सिंह जाति जाट उम्र 40 साल निवासी सीतापुरा, थाना हिण्डोन, जिला करोली, रामेश्वर लाल पुत्र मोहन लाल, जाति जाट, उम्र 45 साल, निवासी दुदवा, थाना दातारामगढ़, जिला सीकर, राजाराम पुत्र चन्दाराम, जाति मीणा, उम्र 35 साल, निवासी रानी का बास, थाना बान्दीकुई, जिला दौसा, मागचन्द पुत्र रामकरण, जाति जाट, उम्र 35 साल, निवासी दुधवा, थाना दातारामगढ़, जिला सीकर, सुरेश पुत्र कल्याण , जाति ब्राहम्ण, उम्र 36 साल, निवासी समस्तीपुर, थाना सलेमपुर, जिला दौसा व गंगावीर पुत्र भगवान सिंह, जाति जाट, उम्र 40 साल, निवासी समस्तीपुर, थाना सलेमपर, जिला दौसा को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस (Police) ने आरोपियों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल मय कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त दोनों वाहनों को बरामद किया । पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।