कथक नृत्य प्रतियोगिता ‘ताल 2021’: भावना राठौड़ हुई पुरस्कृत, एन.के.पब्लिक स्कूल, मुरलीपुरा की छात्रा है भावना राठौड़

एन.के. पब्लिक स्कूल, मुरलीपुरा, जयपुर की छात्रा भावना राठौड़ को शिक्षा मंत्री डॉ बी.डी.कल्ला द्वारा  कथक नृत्य प्रतियोगिता (Kathak Dance Competition) 'ताल 2021' में पुरस्कृत किया गया।
एन.के. पब्लिक स्कूल, मुरलीपुरा, जयपुर की छात्रा भावना राठौड़ को शिक्षा मंत्री डॉ बी.डी.कल्ला द्वारा कथक नृत्य प्रतियोगिता (Kathak Dance Competition) ‘ताल 2021’ में पुरस्कृत किया गया।

जयपुर। एन.के. पब्लिक स्कूल, मुरलीपुरा, जयपुर (Jaipur) की छात्रा भावना राठौड़ को शिक्षा मंत्री डॉ बी.डी.कल्ला द्वारा कथक नृत्य प्रतियोगिता (Kathak Dance Competition) “ताल 2021” में पुरस्कृत किया गया। अग्रवाल शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित कथक नृत्य प्रतियोगिता (Kathak Dance Competition) “ताल 2021” में छात्रा ने द्वितीय पुरस्कार हासिल किया।

एन.के.पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी शैक्षणिक क्षेत्र में ही नहीं अपितु विभिन्न प्रकार की क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं (Competitions) में भी अपना कौशल सिद्ध करते आए हैं।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ.एन सी. लुनायच ने बताया कि यहां के विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिए जाते हैं एवं उन के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ ही खेलों एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी हिस्सा लेने हेतु भी उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम एवं यहां के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर तक खेलों में अपनी पहचान बनाना यहां की उत्कृष्टता का एक उदाहरण है।

वीडियो के माध्यम से पूरी खबर देखे:-

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *