मौज मस्ती एवं अय्याशी के लिए बनाई बैंक डकैती की योजना: पंजाब नेशनल बैंक में डकैती की थी योजना; 5 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक में डकैती (Bank Robbery) की योजना बना रहे 5 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।
जयपुर पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक में डकैती (Bank Robbery) की योजना बना रहे 5 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।

जयपुर। जयपुर पुलिस (Jaipur Police) ने पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में डकैती (Bank Robbery) की योजना बना रहे 5 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस (Police) ने आरोपियों से 3 हथियार व 12 कारतूस भी बरामद किए है। पुलिस की अग्रिम पूछताछ जारी है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) (Deputy Commissioner of Police ,Crime) नारायण टोगस ने बताया कि आसूचना संकलन कर थाना जालूपुरा की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए डकैती की योजना बनाते हुये आरोपियों अजय तोमर निवासी मौहल्ला मंगाराम थोक गांव एंडोरी थाना एंडोरी जिला भिण्ड मध्यप्रदेश, नीरज सिकरवार निवासी बावरी थाना देवगढ जिला मुरैना मध्यप्रदेश हाल मोला मंगाराम थोक गांव एंडोरी तहसील गोहद जिला भिण्ड मध्यप्रदेश, संदीप सिंह निवासी रचना नगर भिण्ड रोड मलू मारवल के पीछे थाना गोले का मंदिर ग्वालियर गिर्द जिला ग्वालियर मध्यप्रदेश, नितिन जादौन निवासी ग्राम पनोवा पोस्ट सैथरी थाना मेहगांव जिला भिण्ड मध्यप्रदेश व निरज सिंह तोमर निवासी ग्राम ख्वास थाना बामनिया जिला झाबुआ मध्यप्रदेश हाल ग्राम एंडोरी थाना एंडोरी जिला भिण्ड मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

अजय तोमर के कब्जे से एक देशी कट्टा व एक कारतूस, नीरज सिकरवार के कब्जे से एक देशी कट्टा व एक कारतूस, सदीप सिंह के कब्जे से एक देशी कट्टा व एक कारतूस, नितीन जादौन के कब्जे से 5 कारतूस व नीरज सिंह तौमर के कब्जे से 4 जिंदा कारतूस बरामद किये गए । जिसके संबंध पुलिस थाना जालूपुरा में आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। जिससे जयपुर (Jaipur) शहर में एक बड़ी घटना (Bank Robbery) होने से रोकी गयी।

मौज मस्ती एवं अय्याशी के लिये ही बैंक डकैती (Bank Robbery) की योजना बना रहे थे:

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मध्यप्रदेश से प्राईवेट बस से आकर जयपुर शहर में बड़ी वारदात पंजाब नेशनल बैंक में डकैती (Bank Robbery) डालने की फिराक में डकैती की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार आरोपीगण ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक डकैती की योजना पीछले दो तीन माह से चल रही थी। आरोपी अच्छे सम्पन्न घरों से हैं सिर्फ मौज मस्ती एवं अय्याशी के लिये ही बैंक डकैती की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार आरोपीगण अजय व नीरज जयपुर शहर में पुलिस थाना करधनी में पूर्व में भी गिरफ्तार हो चुके है। गिरफ्तार आरोपियों से अन्य वारदात खुलने की संभावना है जिसके सम्बन्ध में पुलिस थाना जालूपुरा में विस्तृत पूछताछ जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *