जयपुर। जयपुर ग्रामीण के चंदवाजी थाना पुलिस (Chandwaji Police Station) ने दुष्कर्मी (Rapist) का साथ देने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने एक आरोपी को उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) से व दूसरे को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से गिरफ्तार किया है। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।
जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण (District Superintendent of Police, Jaipur Rural) मनीष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 12.07.22 को अचरोल निवासी परिवादी ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि परिवादी की बच्ची कक्षा 12 मे पढ़ती है जो घर से स्कूल जाने की कहकर गयी थी। वह स्कूल नहीं पहुँची जिसको हमने स्कूल में भी खोजा ,आदि। इस पर रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया ।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर अपहर्ता नाबालिग बालिका (Minor Girl) को पूर्व में दस्तयाब किया जाकर नाबालिक बालिका का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म (Rapist) करने वाले मुख्य अभियुक्त अमित उर्फ छाजू को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था तथा दुष्कर्मी (Rapist) का सहयोग करने वाले अभियुक्त नीरज प्रजापत निवासी इन्द्रगढ़ थाना इन्द्रगढ़ जिला दतिया मध्यप्रदेश तथा रानु प्रजापत निवासी बीटारा जिला जालौन उत्तरप्रदेश फरार थे।
जिनकी तलाश हेतु चंदवाजी थानाधिकारी उदय सिंह को निर्देश दिये गए जिस पर थानाधिकारी थाना चन्दवाजी के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर विशेष साईबर तकनीकी का प्रयोग कर अभियुक्त नीरज प्रजापत निवासी इन्द्रगढ़ थाना इन्द्रगढ़ जिला दतिया को मध्यप्रदेश से तथा रानु प्रजापत निवासी बीटारा जिला जालौन को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ जारी हैं ।