
जयपुर। पुलिस थाना रामनगरिया (Ramnagariya Police Station) क्षेत्र में एक व्यक्ति का चाकू की नौक पर अपहरण (Kidnapping) करने के मामले का पुलिस (Police) ने चंद घंटो में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अपहरण (Kidnapping) की वारदात करने वाले 4 आरोपियों को बापर्दा सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व (Deputy Commissioner of Police, Jaipur, East) राजीव पचार ने बताया कि दिनांक 23.09.2022 को जरिये कंट्रोल रुम सूचना मिली कि थाना रामनगरिया जयपुर (Jaipur) पूर्व के क्षेत्र में गुरुकृपा अपार्टमेन्ट, जगतपुरा जयपुर से एक लडके का अपहरण कर आरोपी मौके से फरार हो गये। घटना के सम्बन्ध में मौके पर मौजूदा परिवादी पवन कुमार ने थाना रामनगरिया जयपुर पूर्व पर रिपोर्ट पेश की ” मैं व मेरे दोस्त मुकेश, हरिकृष्ण, विनोद गुरुकृपा अपार्टमेन्ट जगतपुरा में फ्लेट में रहते हैं।


शाम को 4 लडके फ्लेट पर आये और जबरदस्ती फ्लेट में घुसकर हमारे साथ मारपीट की। हमारे मोबाईल व पर्स छीन लिए तथा हरिकृष्ण को फ्लेट की बालकनी से नीचे फेंक दिया और मेरे दोस्त विनोद को जबरदस्ती चाकू की नोंक पर उठाकर (Kidnapping) अपने साथ ले गये। विनोद को छोडने के लिये 03 लाख रूपयों की मांग कर रहे हैं। रूपये नहीं देने पर विनोद को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। हमें धमकाने के लिये विनोद के फोन से मैसेज व उसके साथ मारपीट के विडियो भेज रहे हैं,आदि। इस रिपोर्ट पर अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व राजीव पचार ने बताया कि घटना में अपहर्त व आरोपियान की तलाश हेतु रामनगरिया थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीमें गठित की गई। पुलिस टीमों ने पारम्परिक पुलिस तरीके से प्रोफेशनल पुलिसिंग कर घटना के चंद घण्टों बाद अपहर्त विनोद कुमार को दस्तयाब करने में कामयाबी प्राप्त की तथा घटना कारित करने वाले मुल्जिमान रवि गुर्जर निवासी अहमदगंज, पुलिस थाना मेंहदवास, जिला टोंक, देशराज निवासी- नवाबपुरा पुलिस थाना अलीगढ, जिला टोंक, दिलखुश गुर्जर निवासी गांव परवण बून्दी, पुलिस थाना बनेठा, जिला टोंक, अमर राज गुर्जर निवासी गांव धांस, पुलिस थाना सदर जिला टोंक व तुलसीराम निवासी- ग्राम गोठडा, पुलिस थाना उनियारा, जिला टोंक को गिरफ्तार किया गया।
अपहरण (Kidnapping) कर 3 लाख रुपयों की फिरौती की मांग:
उन्होंने बताया की जयपुर में निवास करने वाला टैक्सी ड्राईवर तुलसीराम जो पीडितों के पास अपनी टैक्सी लेकर आता जाता रहता था, जिसने मुल्जिम रवि संडिला से सम्पर्क कर परिवादियों के रिहायशी स्थान का वीडियो बनाकर आरोपियों को उपलब्ध कराया एवं योजना अनुरुप पीडितों के फ्लेट में प्रवेश कर लूट की वारदात की। विनोद कुमार का अपहरण (Kidnapping) कर टोंक (Tonk) जिले में ले जाकर सुनसान जगह पर क्रूरता पूर्वक व्यवहार व मारपीट के विडियो उसके साथियों को व्हाट्सएप पर अपहर्त विनोद कुमार के मोबाईल के जरिये भेजकर विनोद को छोडने की एवज में 03 लाख रुपयों की फिरौती की मांग की ।
पुलिस ने बताया की आरोपी वारदात करने के आदि हैं। गैंग (Gang) का मुखिया रवि गुर्जर घटना से करीब 10 दिन पूर्व ही न्यायिक अभिरक्षा से बाहर आया है और बाहर आते ही अपनी गैंग के साथ वारदात में सक्रिय हो गया।