छोटे पर्दे की संस्कारी बहू टीना दत्ता (Tina Dutta) ने दर्शकों के दिल में अलग ही पहचान बनाई है। टीना दत्ता (Tina Dutta) ने कलर्स चैनेल पर प्रसारित होने वाले मशहूर टीवी शो ‘उतरन’ में ‘इच्छा’ का किरदार निभाया था। उनके इस किरदार को आज तक दर्शक भूला नहीं पाए है। दर्शको द्वारा उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया। छोटे पर्दे पर दर्शको के दिल व दिमाग में एक संस्कारी बहू की छाप छोड़ने वाली टीना दत्ता असल जिंदगी में बहुत बोल्ड हैं।
धारावाहिक ‘उतरन’ में हमेशा साड़ी या सूट में नजर आने वाली टीना (Tina Dutta) असल जिंदगी में ऐसे लिबास में बहुत कम ही नजर आती हैं। असल जिंदगी में वो कितनी बोल्ड है ये उनकी फोटोज देखकर लगाया जा सकता है। अब तक तो आपने टीना को केवल टॉपलेस (Topless) होते देखा था। लेकिन अबकी बार तो उन्होंने बोल्डनेस (Boldness) की हदें ही पार कर दी है।
छोटे पर्दे की संस्कारी बहू टीना दत्ता (Tina Dutta) असल जिंदगी कितनी बोल्ड हैं। इसकी झलक उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दिखा दी हैं। इस बार उन्होंने केवल चादर में लिपटकर बोल्ड फोटोशूट करवाया है।
टीना दत्ता (Tina Dutta) की ये तस्वीरें शिमला की हैं, दरअसल टीना इन दिनों शिमला (Shimla) में छुट्टियां मनाने पहुंची हैं। तस्वीरों को देख टीना दत्ता के फैंस अभिनेत्री की तारीफें करते हुए नहीं थक रहे हैं।
कई सोशल मीडिया यूजर्स टीना को बेहद हॉट बता रहे हैं। तो वहीं कई यूजर्स टीना की इन तस्वीरों को देख कह रहे हैं कि एक्ट्रेस ने तो सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। टीना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral) हो रही हैं।
एक्ट्रेस टीना दत्ता (Actress Tina Dutta) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस अपनी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में टीना ने अपनी कुछ बेहद ही हॉट (Hot) और ग्लैमरस (Glamorous) तस्वीरें शेयर की हैं। जिन्हें देख टीना के फैंस भी हैरान रह गए हैं। टीना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें अभिनेत्री केवल चादर में लिपटी हुई नजर आ रही हैं।