जयपुर। सीकर (Sikar) जिले के खंडेला में कल एक वकील द्वारा आत्मदाह करने के मामले को लेकर दी बार एसोसिएशन (The Bar Association) चौमूं के अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने थाने के सामने रोड जाम (Road Jaam) कर विरोध प्रदर्शन (Protest) किया।
विरोध प्रदर्शन (Protest) के दौरान अधिवक्ताओं ने थाने के सामने टायर जलाकर जमकर नारेबाजी की। उधर सड़क जाम के चलते पुलिस ने ट्रैफिक को दूसरे मार्गो से डायवर्ट किया। प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
वही अधिवक्ताओं ने दी बार एसोसिएशन चौमूं के अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा के नेतृत्व में उपखण्ड कार्यालय पर भी विरोध प्रदर्शन (Protest) किया और उपखंड अधिकारी सीमा खेतान को मुख्यमंत्री (Chief Minister) व जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि खंडेला में अधिवक्ता द्वारा उपखण्ड अधिकारी व थानाधिकारी की यातनाओ से तंग आकर न्यायालय परिसर में ही आत्मदाह (Self-Immolation) कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली गई। यह आत्महत्या नहीं है बल्कि भ्रष्टाचारियों द्वारा अधिवक्ता की निर्मम हत्या की गई है।
दी बार एसोसिएशन अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि संपूर्ण अधिवक्ता समुदाय में इस मामले को लेकर भारी रोष व्याप्त है तथा विरोध स्वरूप आज न्यायिक कार्यों का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया गया है।
ज्ञापन में उन्होंने उपखंड अधिकारी व थानाधिकारी को स्थाई रूप से निलंबित करने तथा मृतक अधिवक्ता के परिवार को मुआवजा व आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।