महिलाओं का ये कैसा प्रदर्शन: प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से जुडी महिलाओं ने उपखण्ड कार्यालय पर किया अनोखा प्रदर्शन; शराब के ठेके को हटाने की मांग

प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय (Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya) से जुड़े लोग संस्था के पास में खुली शराब की दूकान को बंद कराने के लिए गुरूवार सुबह 9 बजे उपखण्ड कार्यालय अनोखा प्रदर्शन किया।
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय (Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya) से जुड़े लोग संस्था के पास में खुली शराब की दूकान को बंद कराने के लिए गुरूवार सुबह 9 बजे उपखण्ड कार्यालय अनोखा प्रदर्शन किया।

जयपुर। आमतौर पर आपने विरोध प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियो के मुख से मुर्दाबाद या हाय-हाय के नारे लगाते सुना होगा। लेकिन आज चौमूं उपखण्ड कार्यालय पर ऐसा प्रदर्शन हुआ जिसमे ना तो मुर्दाबाद के नारे लगे और ना ही किसी की हाय-हाय की गई।

हुआ यू की प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय (Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya) से जुड़े लोग संस्था के पास में खुली शराब (liquor) की दूकान को बंद कराने के लिए गुरूवार सुबह 9 बजे उपखण्ड कार्यालय (Subdivision Office) जा पहुंचे जहां संस्था से जुडी महिलाओं ने विरोध के रूप में भगवान के मनभावन भजन गाए। महिलाओं द्वारा भजन गाने का सिलसिला तब तक ख़त्म नहीं हुआ जब तक उनकी बात सुनने के लिए कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

काफी देर बाद नायब तहसीलदार रवि प्रकाश गुप्ता ज्ञापन लेने उपखण्ड कार्यालय पहुंचे। जहां संस्था (Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya) की बी के मंगला बहन व पार्षद संदीप शर्मा के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी के नाम नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) रवि प्रकाश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि संस्था में महिलाएँ व बच्चे आते है ऐसे में शराबी शराब पीकर पड़े रहते है।

कई बार तो वे संस्था (Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya) के परिसर में भी घुस जाते है। इस शराब के ठेके की दूरी विश्वविद्यालय (Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya) से मात्र 15 मीटर की ही है। इस ठेके के कारण काफी बच्चों व महिलाओं ने आना ही छोड़ दिया। ऐसे में इस ठेके को अतिशीघ्र यहाँ से अन्यत्र शिफ्ट किया जाए। अन्यथा हमें मजबूरन बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा।

वीडियो के माध्यम से देखे पूरी खबर…

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *