जयपुर। चौमूं विधायक (MLA) रामलाल शर्मा के रेलवे स्टेशन रोड स्थित निवास के सामने आज पानी को लेकर आक्रोशित महिलाएं (Angry Women) रोड पर बैठ गई और रोड जाम (Road Jam) कर दी। जाम के दौरान दोनों तरफ वाहनों की लाइनें लग गई।
सूचना लगते ही चौमूं थानाधिकारी हेमराज मूंड मौके पर पहुंचे और महिलाओ को समझाइस की। महिलाओ का कहना है कि हमारे काफी समय से पानी की समस्या बनी हुई है। हमने कई प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को अवगत करा दिया लेकिन कोई भी हमारी सुनवाई नहीं करते। मजबूरन हमें रोड जाम (Road Jam) करना पडा। थानाधिकारी ने आक्रोशित महिलाओ से समझाइस कर रोड जाम खुलवाया और ट्रैफिक को निकलवाया।
थानाधिकारी ने कहा कि रोड जाम करने के बजाय संबधित विभाग के अधिकारियों से बात की जानी चाहिए। वही विरोध कर रहे लोगो का कहना है कि जलदाय विभाग (Water Supply Department) इस और ध्यान ही नहीं दे रहा है। रोड जाम (Road Jam) कर रही महिलाओ का कहना था कि आये दिन महंगे दामों पर टैंकरों से पानी डलवाना उनकी स्थिति से बाहर है।
वही मौके पर ही पूर्व बीजेपी (BJP) पार्षद कुन्दन सिंह शेखावत ने जेईएन ज्योति सैनी से बात की। शेखावत ने बताया कि जेईएन ने लिखित शिकायत मांगी है और एक दो दिन में समस्या का समाधान करने की बात कही है।