चौमूं व फुलेरा का बनाया कोऑर्डिनेटर: आम आदमी पार्टी ने चौमूं व फुलेरा में बनाया कोऑर्डिनेटर, कोऑर्डिनेटर ने आला कमान का जताया आभार

कालूराम अग्रवाल को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) द्वारा विधानसभा क्षेत्र चौमूं व फुलेरा का कोऑर्डिनेटर बनाए जाने पर बधाई दी।
कालूराम अग्रवाल को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) द्वारा विधानसभा क्षेत्र चौमूं व फुलेरा का कोऑर्डिनेटर बनाए जाने पर बधाई दी।

जयपुर। आज तहसील परिसर चौमूं में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के कार्यकर्ताओं, बार एसोसिएशन के साथी मित्र अधिवक्तागण, आम जनता व अन्य गणमान्य लोगों ने कालूराम अग्रवाल को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) द्वारा विधानसभा क्षेत्र चौमूं व फुलेरा का कोऑर्डिनेटर (Coordinator) बनाए जाने पर बधाई दी।

इस मौके पर लड्डू वितरण कर खुशी का इजहार किया गया। साथ ही सिंगरौली (मध्य प्रदेश) में मेयर की सीट पर लगभग 9300 वोटों से जीत की खुशी का भी इजहार किया गया। इस मौके पर कालूराम अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने जो विश्वास मुझ पर किया है उस पर खरा उतरेंगे और गांव-गांव, ढाणी- ढाणी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की विचारधारा को वर्ष 2018 में जिस प्रकार पहुंचाया था उससे भी चौगुनी गति से पहुंचाया जाएगा।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

अरविंद केजरीवाल की विचारधारा “काम करने की राजनीति” को लोगों तक पहुंचाया जाकर राजस्थान (Rajasthan) सहित अन्य राज्यों की जनता को आप से जोड़ा जाएगा। पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर (Jaipur) में राज्यसभा सांसद संदीप पाठक के बताए गए सूत्र ग्राम/वार्ड संपर्क अभियान की रणनीति के तहत चौमूं व फुलेरा विधानसभा में जमीनी स्तर पर काम प्रारंभ कर दिया गया है।

इस मौके पर चौमूं व फुलेरा के कोऑर्डिनेटर ने सभी का साथ और सभी का आशीर्वाद लिया। स्थानीय सीनीयर नेता बनवारी लाल शर्मा, श्रवण कुमार सैनी, प्रभात बराला, सामोद ब्लॉक इंचार्ज सोनू हिंदूस्तानी, पूर्व उप प्रधान ओम प्रकाश कुमावत, अमित शर्मा, मुकेश बागड़ा, गिर्राज बागोरिया,चौमूं बार अध्यक्ष हेमाराम चौधरी पूरी कार्यकारणी सहित, महेंद्र जी खुटेटा,आप के चौमूं ब्लाक इंचार्ज पवन कुमार प्रजापति, हेमराज यादव, सुनील उप्पल, धीरेन्द्र सैनी, गोपाल दिक्षित सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *