राष्ट्रपति निर्वाचन-2022: राज्य के 198 विधायकों ने किया अपने मत का प्रयोग; बैलेट बॉक्स कड़ी सुरक्षा के साथ दिल्ली रवाना

राज्य विधानसभा परिसर में राष्ट्रपति निर्वाचन-2022 (Presidential Election-2022) के तहत मतदान संपन्न हुआ।
राज्य विधानसभा परिसर में राष्ट्रपति निर्वाचन-2022 (Presidential Election-2022) के तहत मतदान संपन्न हुआ।

जयपुर। सोमवार को राज्य विधानसभा (State Assembly) परिसर में राष्ट्रपति निर्वाचन-2022 (Presidential Election-2022) के तहत मतदान संपन्न हुआ। इसमें प्रदेश के 198 विधायकों ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान के बाद बैलेट बॉक्स एवं अन्य निर्वाचन सामग्री कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली (Delhi) रवाना की गई।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्ण गोपनीय तरीके से मतदान (Presidential Election-2022) प्रक्रिया संपन्न हुई। प्रदेश के 200 विधायकों में से 198 विधायकों ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान के दौरान भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के दिशा-निर्देशों की पूरी पालना सुनिश्चित की गई। साथ ही कोविड गाइडलाइन की पालना भी की गई। मतदान परिसर में और बाहर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

गुप्ता ने बताया कि मतदान समाप्ति के पश्चात भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक राकेश कुमार वर्मा, अतिरिक्त सचिव, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की निगरानी में तथा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों (Presidential Candidates) के प्रतिनिधियों के सामने मतपत्र युक्त मतपेटी को सील किया गया। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार श्रीमती द्रोपदी मुर्मू की ओर से प्रतिनिधि के रूप में विधायक राजेन्द्र राठौड़, जोगेश्वर गर्ग एवं रामलाल शर्मा तथा यशवंत सिन्हा की ओर से प्रतिनिधि के रूप में विधायक महेन्द्र चौधरी एवं अमित चाचाण मौजूद रहे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के बाद सील बंद बैलेट बॉक्स सहित अन्य निर्वाचन सामग्री को सहायक रिटर्निंग अधिकारी डॉ. जोगाराम एवं विनोद मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच हवाई मार्ग से संसद भवन, नई दिल्ली रवाना किया गया। गुप्ता ने बताया कि बैलेट बॉक्स के साथ उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के भी साथ जाने का प्रावधान है।

गुप्ता ने बताया कि मतगणना 21 जुलाई को प्रातः 11 बजे संसद भवन, नई दिल्ली में होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *