जयपुर की भारती सिंह अमेरीका में होंगी सम्मानित, करीब 45 से भी ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है भारती सिंह !

जयपुर की भारती सिंह अमेरीका में सम्मानित (Honored) होंगी।
जयपुर की भारती सिंह अमेरीका में सम्मानित (Honored) होंगी।

जयपुर। मरुभूमि की बेटी राजस्थान (Rajasthan) की सोशल एंट्रेप्राइज प्रवीणलता संस्थान की फाउंडर चेयरपर्सन भारती सिंह चौहान को सितंबर में अमेरीका के न्यूयॉर्क के संयुक्तराष्ट्र महासभा में प्रतिष्ठित “वी एम्पावर यू.एन.एस.डी.जी.अवार्ड”(WE-Empower UN-SDG) पुरस्कार से सम्मानित (Honored) किया जाएगा। यह पुरस्कार दुनियाभर में संयुक्तराष्ट्र यू.एन.एस.डी.जी (UN-SDG) गोल्स पर बेहतरीन कार्य करने वाली महिलाओं को दिया जाता है l

भारती सिंह पिछ्ले 10 सालों से भी ज्यादा समय से राजस्थान में जरूरतमंद महिलाओं और बालिकाओं की शिक्षा सुरक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका पर कार्य कर रही है l जिससे वह उनके सामाजिक और आर्थिक स्तर को एक सही दिशा दे सकने में सहायक हो सकी है l

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

भारती अपनी संस्था के माध्यम से 4Es (एजुकेशन,एम्पलोयमेंट, एम्पावरमेंट और एनवायरनमेंट) के हिसाब से काम करती है l इस बार पुरस्कार का आयोजन वायटल वॉयसेस और एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी कर रही है। साथ ही विजेताओं के लिए कई गतिविधियाँ रखी गई है जिसमें टॉप क्लास बिज़नेस और मेंटरिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा।

न्यूयॉर्क में प्रतिष्ठित “वी एम्पावर यू.एन.एस.डी.जी.अवार्ड” से सम्मानित (Honored) होने वाली पहली भारतीय महिला बनेगी ! विश्वभर से 157 एप्लिकेशनस में से 25 फाइनलिस्ट और फिर 5 विजेता उनमें से भी अकेली भारतीय ! 77 वीं सयुंक्त राष्ट्र महासभा, न्यूयॉर्क के कार्यक्रमों में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व!! l

ग़ौरतलब है कि भारती सिंह चौहान इससे पहले भी अपने सामाजिक कार्यों के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार सहित करीब 45 से भी ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *