
जयपुर। चौमूं उपखंड के कालाडेरा थाना क्षेत्र के चौमूं- कालाडेरा मार्ग स्थित ग्राम ग्वारडी के बन्नी क्षेत्र स्थित विलायती बबूल (Babool) के जंगल में अज्ञात कारणों के चलते गुरुवार दोपहर अचानक आग (Fire) लग गई । आग (Fire) ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।आग इतनी भीषण थी कि आग (Fire) का धुंआ करीब 4 किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रहा था।
आग (Fire) लगने की सूचना पर कालाडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रीको औद्योगिक क्षेत्र (RICCO) की दमकल को आग बुझाने के लिए मौके पर बुलाया गया। लेकिन एक दमकल से आग (Fire) पर काबू ना पाते देख चौमूं व रींगस से भी दमकलों को मौके पर बुलाया गया।


चौमूं, कालाडेरा व रींगस की चार दमकलों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद करीब 2 घंटे से भी अधिक समय में आग (Fire) पर काबू पाया जा सका। आग से करीब 7 से 8 बीघा क्षेत्र में लगे विलायती बबूल के सैकड़ों पेड़ पूरी तरह जलकर राख हो गए। यही नहीं चौमूं शहर में जलदाय विभाग द्वारा पानी सप्लाई के लिए लगाए गए ट्यूबवेलों की कैबल व पैनल बॉक्स भी आग की भेंट चढ़ गए।
जलदाय विभाग (PHED) की जेईएन ज्योति सैनी ने बताया कि आग (Fire) से ट्यूबवेलों की कैबल व पैनल बॉक्स जल गए है। चलते ट्यूबवेलों के नुकसान के चलते चौमूं शहर की पानी की सप्लाई भी कुछ हद तक बाधित होगी। ट्यूबवेलों को जल्द दुरुस्त किया जाएगा।
वही समय रहते आग पर काबू पाने से आग (Fire) अधिक क्षेत्र में नहीं फेल सकी। वही आग (Fire) लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। आपको बता दें कि कई सालों पहले भी यहां आगजनी की घटना हो चुकी है।