जयपुर। जिले के चौमूं नगर के नया बाजार स्थित खाटू श्याम कलेक्शन नाम के एक रेडीमेड कपड़ों के शोरूम में रात करीब 8:30 बजे अज्ञात कारणों से अचानक आग (Fire) लग गई। आग (Fire) की घटना का पता तब चला जब लोगों ने शटर से धुआं बाहर आते हुए देखा।
इस पर स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस और दमकल विभाग को दी। आग की सूचना पर चौमूं थाना पुलिस व तीन दमकल मौके पर पहुंची। दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद शटर को तोड़कर आग पर काबू पाया। हालांकि आग (Fire) से नुकसान का मूल्यांकन नहीं हो पाया है पर माना जा रहा है कि आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
आग (Fire) की धूंआ के गुब्बार पूरे बाजार में छा गए । धुआं के चलते आसपास के लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। समय रहते आग (Fire) पर काबू पाने से नगर के मुख्य बाजार में बड़ी घटना होने से टल गई। वही आग के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
आग (Fire) की घटना का पता चलते ही सैकड़ों के संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। घटना की जानकारी लगते ही जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।