कन्टेनर से 60 लाख रुपयों की अवैध शराब जप्त, क्रोकरी का फर्जी बिल बनाकर ले जाई जा रही थी अवैध शराब व बीयर की पेटियां

 पनियाला व कोटपूतली थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए कन्टेनर से 60 लाख रुपयों की अवैध शराब (Illegal Liquor) जप्त कर दो लोगो को गिरफ्तार किया है।
पनियाला व कोटपूतली थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए कन्टेनर से 60 लाख रुपयों की अवैध शराब (Illegal Liquor) जप्त कर दो लोगो को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस के पनियाला व कोटपूतली थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए कन्टेनर से 60 लाख रुपयों की अवैध शराब (Illegal Liquor) जप्त कर दो लोगो को गिरफ्तार किया है। जप्त 540 अवैध शराब (Illegal Liquor) व बीयर (Beer)की पेटियां कन्टेनर में क्रोकरी का फर्जी बिल (Fake Bill) बिल्टी बनाकर आईस बोक्सों के नीचे छुपाकर ले जाई जा रही थी।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जिला पुलिस अधीक्षक (District Superintendent of Police) जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया किआज कोटपूतली (Kotputli) थानाधिकारी दिलीप सिंह ने सूचना दी कि एक कन्टेनर में अवैध शराब (Illegal Liquor) हो सकती है। सूचना पर थानाधिकारी एवं थानाधिकारी पनियाला (Paniala) मय जाप्ता के तिरूपति होटल के पास शहीद पेट्रोल पम्प के सामने दिल्ली से जयपुर (Jaipur) जाने वाले रोड पर नाकाबंदी शुरू की गई। इसी दौरान दिल्ली की तरफ से कन्टेनर आता हुआ दिखाई दिया। जिसको रोकने की कोशिश की। मगर कन्टेनर चालक कन्टेनर को भगाने लगा। जिसके आगे सरकारी वाहन लगाकर बा मुश्किल रोका गया एवं चैक किया गया।

क्रोकरी का फर्जी बिल बनाकर ले जाई जा रही थी अवैध शराब (Illegal Liquor) व बीयर की पेटियां-

उन्होंने बताया कि उक्त वाहन में चालक व परिचालक बैठे हुये मिले। जिनको उक्त वाहन में भरे हुये माल के बारे में पूछा गया तो वाहन में क्रोकरी का माल भरा हुआ बताया एवं क्रोकरी के सामान की बिल बिल्टी पेश की। बिल बिल्टी का अवलोकन करने से और संदेह होने पर वाहन कन्टेनर को खोल कर चैक किया गया तो आईस बोक्सों के नीचे विभिन्न मार्का के हरियाणा (Hariyana) निर्मित शराब भरकर ले जाने पर शराब व अन्य दस्तावेजों व कन्टेनर को आबकारी अधिनियम में जप्त किया गया।

उन्होंने बताया कि हरिचन्द निवासी करहला थाना बरसाना जिला मथुरा (Mathura) यू.पी. व शिवनारायण निवासी मौहल्ला थोक भुरेका वार्ड नम्बर 08 नन्द गांव थाना बरसाना जिला मथुरा यू.पी. (UP) को गिरफ्तार किया गया एवं आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीबद्ध किया गया।

उन्होंने बताया कि तस्करी के मुख्य आरोपी को दस्तयाब करने हेतु टीम को गुरुग्राम हरियाणा, दिल्ली (Delhi) रवाना किया गया है। मुख्य आरोपियों को अतिशीघ्र प्रकरण में गिरफ्तार कर खुलासा किया जावेगा कि उक्त अवैध शराब (Illegal Liquor) कहां किस स्थान से भरी गई है और गुजरात में किस स्थान पर किसके पास ले जाई रही थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *