66 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता: टेनिस बॉल क्रिकेट अंडर-19 प्रतियोगिता में 17 टीमों ने लिया भाग, प्रतियोगिता में किरण बाल निकेतन गोविंदपुरा की टीम रही विजेता

66 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (66th District Level Sports Competition) टेनिस बॉल क्रिकेट आयोजित की गई जिसमें अंडर-19 में 17 टीमों ने भाग लिया कुल 238 खिलाड़ियों ने पार्टिसिपेट किया।
66 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (66th District Level Sports Competition) टेनिस बॉल क्रिकेट आयोजित की गई जिसमें अंडर-19 में 17 टीमों ने भाग लिया कुल 238 खिलाड़ियों ने पार्टिसिपेट किया।

जयपुर। 66 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (66th District Level Sports Competition) टेनिस बॉल क्रिकेट (Tennis Ball Cricket) दिनांक 14 .11.2022 से 17.11.2022 सरस्वती विधापीठ सीनियर सैकण्डरी स्कूल में आयोजित की गई जिसमें अंडर-19 में 17 टीमों ने भाग लिया कुल 238 खिलाड़ियों ने पार्टिसिपेट किया।

प्रतियोगिता (Sports Competition) में विजेता किरण बाल निकेतन गोविंदपुरा व उपविजेता सुबोध पब्लिक स्कूल सांगानेर, तृतीय विजेता जी एस एस तूंगा व चतुर्थ विजेता जी एस एस आदर्श नगर रहा। अंडर-17 में कुल 7 टीमों ने भाग लिया जिसमें 98 प्रतियोगी (Sports Competition) छात्रो ने भागीदारी ली जिसमें विजेता राजकीय उच्च माध्य विद्यालय तुंगा व उपविजेता सेंट विलफ्रेड स्कूल शिकारपुरा रहा ,तृतीय स्थान कैंब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल रहा चतुर्थ स्थान विवेक टेक्नो स्कूल जयपुर रहा।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

सभी विजेता व उप विजेताओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर के बच्चों का हौसला अफजाई की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी शिक्षाविद स्नेहलता भारद्वाज ने की मुख्य अतिथि हवामहल ब्लॉक अध्यक्ष अनवार अहमद ,वार्ड खेल सहयोजक मनीष जॉगीड़ ,वार्ड अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वशिष्ट , विष्णु शर्मा ,महेंद्र शर्मा ,संस्था डायरेक्टर राजेश भारद्वाज ने सभी प्रतियोगी छात्र-छात्राओं प्रभारियों को बधाई दी।

उपस्थित रहे सभी बच्चों को पुरस्कार देकर उन्हें बधाई दी और जिला स्तर पर विजेता होने की शुभकामनाएं दी। आगे राज्य स्तर पर विजय होने का सभी बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में डायरेक्टर सरस्वती विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामगढ़ मोड़ जयपुर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *