हाॅटमोड मिसेज इण्डिया वर्ल्ड वाईड का फाइनल: रेनवाल की बहु पहुंची अंतर्राष्ट्रीय फैशन प्रतियोगिता के फाईनल में; कई देशों की 105 महिला प्रतियोगियों में होगा फाइनल

रेनवाल की बहु हाॅटमोड मिसेज इण्डिया वर्ल्ड वाईड (Hotmode Mrs. India World Wide) के फाइनल में।
रेनवाल की बहु हाॅटमोड मिसेज इण्डिया वर्ल्ड वाईड (Hotmode Mrs. India World Wide) के फाइनल में।

जयपुर । फैशन के क्षेत्र को अपना मुकाम बनाने का सपना रखने वाली लड़कियों को शादी के बाद विशेष परिस्थितिओ से गुजरना पडता है। इन परिस्थितिओ को समझते हुये हाॅटमोड मिसेज इण्डिया वर्ल्ड वाईड (Hotmode Mrs India World Wide) ने शादी-शुदा महिलाओ को फैशन के क्षेत्र में आगे लाने के लिऐ एक प्लेटफार्म बनाया है।

सन् 2008 से शादी-शुदा महिलाओ को फैशन क्षेत्र में आगे लाने एवं मुकाम हासिल करने का एक अवसर प्रदान कर रही है। इसी के तहत दिसंबर 21 में पहले ऑनलाइन फिर उसके बाद फरवरी 22 को देहरादून में हुई प्रतियोगिता में 105 प्रतियोगियों में ओरियंटेशन हुआ।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इन 105 प्रतियोगियों में रेनवाल (Renwal) की बहु मोनिशा सारडा सहित राजस्थान से दो प्रतियोगियों का फाईनल के लिऐ चयन हुआ है। सभी प्रतियोगियों का फाईनल सिंगापुर में होगा जिसमें प्रथम विजेता को प्रशस्ति पत्र, ट्राफी एवं एक लाख पच्चास हजार नगद पुरस्कार मिलेगा। इस प्रतियोगिता में भारत, अमेरिका, दुबई, युक्रेन, नेपाल सहित कई देशो की महिला प्रतियोगी शामिल होगी।
इस प्रतियोगिता के फाईनल रनर केलिए रेनवाल की बहु मोनिशा सारडा का चयन होने पर विभिन्न सामाजिक संगठनो ने उन्हें अग्रिम बधाई देते हुए फाईनल में विजेता होने की कामना की।

फाइनल तक पहुचने पर एडवोकेट मोनिशा सारडा ने बताया कि मेरा शुरु से ही माॅडलिंग एवं फैशन क्षेत्र में जाने का सपना था। शादी के बाद यह सपना लगभग समाप्त हो चुका था। इसके बाद हाॅटमोड मिसेज इण्डिया वर्ल्ड वाईड (Hotmode Mrs India World Wide) की ऑनलाइन प्रतियोगिता के बारे जानकारी मिली। जिसके तहत दो साल की कडी मेहनत से मुझे इस प्रतियोगिता (Fashion Competition) के फाईनल तक जाने का मौका मिला है। इसके लिऐ ईश्वर,परिवार के साथ पति सीए देवेन्द्र शारदा की प्रेरणा को धन्यवाद दिया। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *