इंजीनियर प्रीमीयर टेनिस लीग: 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक जयपुर में आयोजित होगी लीग, लीग के लिए रिकॉर्ड तोड़ डेढ़ सौ से अधिक रजिस्ट्रेशन

इंजीनियर व उनके परिजनों के बीच इंजीनियर प्रीमीयर टेनिस लीग (Engineer Premier Tennis League) के प्रथम सीजन का आगाज 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक जयपुर में आयोजित किया जाएगा।
इंजीनियर व उनके परिजनों के बीच इंजीनियर प्रीमीयर टेनिस लीग (Engineer Premier Tennis League) के प्रथम सीजन का आगाज 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक जयपुर में आयोजित किया जाएगा।

जयपुर। इंजीनियर (Engineer) व उनके परिजनों के बीच इंजीनियर प्रीमीयर टेनिस लीग (Engineer Premier Tennis League) के प्रथम सीजन का आगाज 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक जयपुर (Jaipur) में आयोजित किया जाएगा।

टूर्नामेंट के आयोजक इंजीनियर वीरेंद्र सिंह एवं इंजीनियर विनय गोधा ने बताया कि गत 15 नवंबर तक इस लीग (Engineer Premier Tennis League) में समूचे भारतवर्ष से करीब डेढ़ सौ से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं । रजिस्ट्रेशन के प्रति खिलाड़ियों में बहुत उत्साह दिखाई दिया। अंतिम तारीख निकलने के पश्चात भी रजिस्ट्रेशन के लिए उत्साह देखा गया । 4 दिसंबर को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच इस लीग के खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन किया जाएगा।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इंजीनियर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चलने वाली इस लीग (Engineer Premier Tennis League) में अब तक काफी स्पॉन्सर्स व पार्टनर्स भी अपनी रुचि दिखा रहे हैं। इस इवेंट को के.एम. ट्रांस लॉजिस्टिक द्वारा स्पॉन्सर किया जा रहा है साथ में ही मुख्य स्पॉन्सर्स में एयू बैंक, बराला हॉस्पिटल, क्ले क्राफ्ट, फोर्टिस हॉस्पिटल, बेकार, जिओस्टोम, जेनेसिस आर्किटेक्ट, बेथ कोलोंनाईज़र, विद्याग्राम इंटरनेशनल स्कूल और ग्लो एयर ने भी प्रायोजित किया है। आर्टिस्ट सेलोन एंड एकेडेमी स्टाइल पार्टनर है।

साथ ही बताया कि प्रथम संस्करण में खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता है एवं आगामी वर्ष में इस लीग (Engineer Premier Tennis League) के द्वितीय संस्करण का आयोजन भारत के अन्य शहरों में किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *