डिजिटल बाल मेला और बाल पंचायत आयोजित: पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने किया बाल सरपंचों से संवाद, ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प दिलाया

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने शनिवार को ‘‘अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस’ के मौके पर आयोजित विशेष “बाल पंचायत” (Bal Panchayat) में बाल सरपंचों और अन्य बच्चों से संवाद किया।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने शनिवार को ‘‘अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस’ के मौके पर आयोजित विशेष “बाल पंचायत” (Bal Panchayat) में बाल सरपंचों और अन्य बच्चों से संवाद किया।

जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री (Rural Development and Panchayati Raj Minister) ने शनिवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान (Indira Gandhi Institute of Panchayati Raj and Rural Development) में ‘‘अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस’ (International Children’s Day) के मौके पर आयोजित विशेष “बाल पंचायत” (Bal Panchayat) में बाल सरपंचों और अन्य बच्चों से संवाद किया। उन्होंने ग्रामीण बच्चों का आह्वान किया है वे अपनी ग्राम पंचायत में होने वाली ग्राम सभाओं में जाएं और गांव के मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखें। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस पर सभी बच्चों को बधाई दी एवं उन्हें ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प दिलाया।

उन्होंने कहा कि बाल सरपंच और अन्य बच्चे पंचायती राज की त्रिस्तरीय व्यवस्था की जानकारी रखते हुए गांव के विकास और महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएं, उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर आवश्यक कदम जरूर उठाए जाएंगे।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उन्होने बच्चों से कहा कि वे अपने गांव की विकास आवश्यताओं, वहां की कमियों, निर्माण कार्याें की गुणवत्ता, स्थानीय सरपंचों एवं अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के काम-काज की जानकारी रखें। उन्होंने कहा कि अपने गांव में भ्रष्टाचार, निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कमी जैसी किसी भी मामले में उन्हें गुप्त शिकायत सीधे भी भेज सकते हैं, उस मामले को दिखवा लिया जाएगा। टाबर ग्रुप (Tabor Group) द्वारा पंचायती राज व्यवस्था पर एक नाटक भी इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसकी मीना ने तारीफ की।

डिजिटल बाल मेला (Digital Bal Mela) और यूनिसेफ (UNICEF) द्वारा आयोजित इस विशेष बाल पंचायत (Bal Panchayat) में जयपुर (Jaipur) की राजावास और जयरामपुरा ग्राम पंचायत के बाल प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जयरामपुरा की बाल सरपंच पायल जाब्डोलिया ने लड़कियों के लिए ग्रामीण इलाकों में शैक्षिक सुविधाओं पर उनका ध्यान आकर्शित किया एवं राजावास ग्राम पंचायत के बाल सरपंच जयशंकर मीणा ने ग्रामीण इलाकों में खेल कूद की सुविधाओं को बढ़ाने और विद्यालय में कृषि संकाय खोलने की मांग की। ये बाल सरपंच डिजिटल बाल मेला और यूनिसेफ द्वारा जयरामपुरा और राजावास में आयोजित की गई बाल पंचायतों (Bal Panchayat) में बच्चों द्वारा बैलेट बॉक्स के जरिए चुने गए थे।

यूनिसेफ राजस्थान (UNICEF Rajasthan) के संचार विशेषज्ञ अंकुश सिंह भी इस दौरान मौजूद रहे। डिजिटल बाल मेला की संरक्षक मीना शर्मा ने राज्य सरकार से ग्राम पंचायतों में बाल सहभागिता को और बढ़ाने की मांग की। इस मौके पर जयरामपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच जगदीश निठारवाल और राजावास की सरपंच मिनाक्षी मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश शर्मा, पंचायत समिति सदस्य भगवान सहाय जाबडोलिया, रमेश देवन्दा बच्चों के साथ मौजूद रहे, साथ ही दोनों ग्राम पंचायतों से शिक्षाविद भी इस बाल पंचायत में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन प्रिया शर्मा ने किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *