
जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के गोविंदगढ़ थाना पुलिस (Govindgarh Police Station) ने रीको (RIICO) मंडा स्तिथ एक फैक्ट्री से सीमेंट आदि की चोरी (theft) करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 53 कट्टे सीमेण्ट, 2 पिक-अप गाड़ी व 5500 रुपये बरामद किये बरामद है। पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है।
गोविन्दगढ़ वृताधिकारी (CO) संदीप सारस्वत ने बताया कि ने बताया कि गोविन्दगढ़ थाने पर एक रिपोर्ट आई कि दिनांक 13-07-21 को रीको मंढ़ा स्तिथ फैक्ट्री पूजा वुड हाऊस जिसमे निर्माण कार्य चल है जिस कारण बाहर Couteiluer में निर्माण कार्य सामग्री जैसे सीमेन्ट आदी रखी थी । जिसकी देख रेख के लिए राहुल सिंह को नियुक्त किया हुआ था। दिनांक 13/7/21 को रात्री को कन्टेनर में से सीमेन्ट के कट्टे चोरी करते हुए हमारे कर्मचारीयो ने देखा। मौके पर मामराज व कैलाश चन्द थे। उक्त लोगो ने फैक्ट्री पर कार्यरत कर्मचारी राहुल सिंह की शह से चोरी (theft) की है। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। थानाधिकारी विक्रान्त शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई ।


उन्होंने बताया कि टीम द्वारा आरोपीयो मामराज निवासी होत्या का बारा तन बागरया बारा थाना श्रीमाधोपुर सीकर, कैलाशचन्द निवासी होल्या का बास तन बागरया बास थाना श्रीमाधोपुर सीकर, राहुल सिहं निवासी नयासर थाना सदर जिला झुन्झुनु, सुरेश चन्द निवासी पृथ्वीपुरा थाना श्रीमाधोपुर जिला सीकर व ज्ञान चन्द मीणा निवासी पृथ्वीपुरा थाना श्रीमाधोपुर जिला सीकर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से चोरी (theft) गया सम्पूर्ण माल 53 कट्टे सीमेण्ट बरामद किये। पुलिस ने आरोपियों से घटना के काम में ली गई दोनो पिक-अप गाडीया तथा 5500 रुपये नगद बरामद किये है । पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मामराज, कैलाश, सुरेश व ज्ञान चन्द फैक्ट्री के कर्मचारी राहुल सिंह से मिली भगत कर अपनी पिक-अप गाडियो से सीमेण्ट चोरी करते थे।आरोपी राहुल सिंह सीमेण्ट चोरी (theft) करवाने की एवज में आरोपी मामराज, कैलाश, सुरेश व ज्ञान चन्द को 5500 रुपये की दी थी।