भड़ली नवमी को अबूझ मुहूर्त, मांगलिक कार्यों के लिए अंतिम शुभ तिथि

इस वर्ष भड़ली नवमी 18 जुलाई रविवार को है।भड़ली नवमी (Bhadli Navami) का दिन विवाह के लिए शुभ मुहूर्त वाला होता है।
इस वर्ष भड़ली नवमी 18 जुलाई रविवार को है।भड़ली नवमी (Bhadli Navami) का दिन विवाह के लिए शुभ मुहूर्त वाला होता है।(Source Pexels)

हिन्दू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भड़ली नवमी (Bhadli Navami) होती है। भड़ली नवमी को भडल्या नवमी (Bhadlya Navami) या कंदर्प नवमी (kandarpa Navami) भी कहा जाता है। इस वर्ष भड़ली नवमी (Bhadli Navami) 18 जुलाई रविवार को है। इस दिन आषाढ़ माह के गुप्त नवरात्रि का आखिरी दिन भी है। अबूझ मुहूर्तों में से एक भड़ली नवमी (Bhadli Navami) भी है। अबूझ मुहूर्त में सभी तरह के कार्य बिना शुभ मुहूर्त संपन्न किए जा सकते हैं। भड़ली नवमी (Bhadli Navami) का दिन विवाह के लिए शुभ मुहूर्त वाला होता है। यह तिथि विवाह जैसे अन्य मांगलिक कार्यों के लिए जुलाई मास की अंतिम शुभ तिथि है। क्योंकि इसके बाद 20 जुलाई 2021 को देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi 2021) होने के कारण आने वाले चार महीनों के लिए विवाह कार्य थम जाएंगे। इस तिथि से भगवान विष्णु विश्राम करने पाताल लोक चले जायेंगे। इस वजह से अगले चार महीने कोई मांगलिक कार्य जैसे विवाह, मुंडन व गृहप्रवेश आदि स्थगित रहेंगे।

भड़ली नवमी 2021 (Bhadli Navami 2021) तिथि

हिन्दू पंचांग के अनुसार, 18 जुलाई को तड़के 02 बजकर 41 मिनट से आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि का प्रारंभ हो रहा है। जबकि इसका समापन 18 जुलाई को ही देर रात 12 बजकर 28 मिनट पर हो रहा है। भड़ली नवमी (Bhadli Navami 2021) को पूरे दिन रवि योग बना हुआ है, वहीं साध्य योग देर रात 01 बजकर 57 मिनट तक है। मान्यता के अनुसार शुभ कार्यों के लिए साध्य योग्य श्रेष्ठ माना जाता है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

भड़ली नवमी (Bhadli Navami) को अबूझ मुहूर्त

भड़ली नवमी (Bhadli Navami) को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के समान शुभ फलदायी और महत्वपूर्ण माना गया है। भड़ली नवमी (Bhadli Navami) के​ दिन अबूझ मुहूर्त होता है। इस दिन आप किसी भी समय में विवाह कर सकते हैं। यदि आपको विवाह का कोई मुहूर्त नहीं मिल रहा है, तो यह दिन शादी के लिए उत्तम है। इस दिन पूरे दिन शुभ मुहूर्त होता है इसलिए आप बिना मुहूर्त देखें गृह प्रवेश, वाहन की खरीदारी, दुकान या बिजनेस का शुभारंभ कर सकते हैं।

20 जुलाई से हो जाएगा चातुर्मास आरंभ

18 जुलाई को भड़ली नवमी (Bhadli Navami) है और इसके बाद 20 जुलाई 2021 को देवशयनी एकादशी होने के कारण आने वाले चार महीनों के लिए विवाह कार्य थम जाएंगे। 20 जुलाई से चातुर्मास आरंभ हो जाएगा। धर्म ग्रन्थों की माने तो आषाढ़ शुक्ल एकादशी से कार्तिक शुक्ल एकादशी तक की अवधि को चार्तुमास कहा जाता है और इस दिन से भगवान विष्णु चार माह के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं। इसके अलावा कार्तिक शुक्ल एकादशी को देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi) कहा जाता है और उसके बाद मांगलिक कार्य शुरू होते है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *