जयपुर। जयपुर ग्रामीण (Jaipur Rural) के रेनवाल पुलिस थाना (Renwal Police Station) क्षेत्र में बालिका का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) करने का मामला सामने आया है। पुलिस (Police) ने अपहृत बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को सुपूर्द कर दिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण (District Superintendent of Police, Jaipur Rural) मनीष अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 13.03.2022 को परिवादी ने दर्ज करवाया कि आज दिनांक 13.03.2022 को समय करीब सुबह 11 बजे उसकी बहिन घर से बिना बतायें कहीं चली गई है जिसकी काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिली है।
जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल ने बताया कि अति. पुलिस अधीक्षक दूदू दिनेश शर्मा के सुपरविजन एवं सांभरलेक वृत्ताधिकारी सुश्री लक्ष्मी सुथार मय रेनवाल थानाधिकारी उमराव सिंह की टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर प्रकरण पोक्सो एक्ट में अपरहण व दुष्कर्म (Gang Rape) के अपराध में आरोपी अभिषेक शर्मा निवासी लामिया पुलिस थाना खाटूश्यामजी जिला सीकर व महेन्द्र कुमार यादव निवासी लामिया पुलिस थाना खाटूश्यामजी जिला सीकर (Sikar) को गिरफ्तार किया गया एवं अपहृत बालिका को दस्तयाब कर उसके परिजनों को सूपूर्द किया।
पुलिस ने बताया कि अपहृत बालिका द्वारा अपने बयानों में अपने साथ दुष्कर्म (Gang Rape) होना बताया। अपहृत बालिका के धारा 164 जा. फो. में बयान न्यायालय में लेखबद्ध करवाये गये। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो को भी जप्त कर लिया है।