- डॉ. शर्मा ने कहा कि कोरोना की अभी कोई दवा या टीका ईजाद नहीं हो पायी है और ना ही कोरोना अभी समाप्त हुआ है.
जयपुर । सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा (Health Minister Dr. Raghu Sharma) ने अपने निजी निवास से प्रदेश के 3 जिलों में कोरोना (Corona) की जागरूकता के लिए चलाए जा रहे ‘मोबाइल प्रचार-प्रसार रथों‘ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आमजन की सावधानी से ही रूक सकता है कोरोना संक्रमण का प्रसार – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
डॉ. शर्मा ने बताया कि आमजन में Corona के प्रति जागरूकता के लिए प्रदेश भर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में यूएनएफपीए (यूनाइटेड नेशन पॉपुलेशन फंड), रूरल इलेक्टि्रफिकेशन कॉरपोरेशन (आरईसी) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से अजमेर, अलवर और जोधपुर जिले में विशेष जागरूकता रथ भेजे जा रहे हैं। ये रथ आगामी 6 अक्टूबर तक तीनों जिलों के कोरोना संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों, तहसील मुख्यालयों और 100-100 राजस्व गांवों में जाकर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करेंगे।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि इन रथों के जरिए संक्रमण प्रभावित जिलों में विभाग द्वारा तैयार सामग्री का वितरण भी किया जाएगा। रथ में मिस कॉल रेडियो ‘नौबत बाजा‘ के बारे में आमजन को जानकारी दी जाएगी। आमजन ‘नौबत बाजा‘ के मोबाइल पर मिस कॉल देकर स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि नुक्कड नाटकों और गीतों के जरिए Corona से बचने के उपाय भी बताए जाएंगे। इस अवसर पर यूएनएफपीए के राज्य कार्यक्रम समन्वयक सुनील थॉमस एवं रूरल इलेक्टि्रफिकेशन कॉरपोरेशन के मुख्य प्रबंधक हरीश बवेजा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आमजन की सावधानी से ही रूक सकता है Corona संक्रमण का प्रसार:-
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि सरकार कोरोना की रोकथाम और इसके संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है लेकिन आमजन की सावधानी से ही कोरोना को बढ़ने से रोका जा सकता है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि Corona की कोई दवा या टीका ईजाद नहीं हो पाया है और ना ही कोरोना अभी समाप्त हुआ है। दुनिया भर में संक्रमण के मामले में भारत अब 2 नंबर पर आ चुका है। अब तक देश में करीब 41 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य पर भी इसका असर पड़ रहा है। कुछ दिनों पहले तक प्रदेश में लगभग 1100 मरीज प्रतिदिन आ रहे थे, यह नंबर अब 1500 से ज्यादा तक पहुंच गया है।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि संक्रमण के इस दौर में बिना मास्क घूमना, समूह में एकत्रित होना स्वयं और आमजन के लिए संक्रमण बढ़ाने वाला हो सकता है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में Corona से होने वाली मृत्युदर 1.25 फीसद है। प्रदेश में ठीक होने का प्रतिशित भी 82 फीसद तक पहुंच गया है, पॉजिटिविटी का प्रतिशत भी कम है।
आधारभूत ढांचे को कर रहे हैं मजबूत :-
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि राजधानी से लेकर प्रदेश के सभी जिला और सीएचसी स्तर के अस्पतालों पर फोकस करके आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। प्रदेश में हाई फ्लोयुक्त 3018 आईसीयू बैड हैं, इनमें से वर्तमान में 872 ही इस्तेमाल किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही रेलवे से 50 शय्याएं ली हैं। पिछले दिनों 50 बैड आरयूएचएस में बढ़ाए हैं। इसके अलावा 100 कोविड केयर बैड आरयूएचएस में बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास 913 आईसीयू बैड हैं, इनमें से 406 ही काम में आ रहे हैं। 490 वेंटीलेटर्स हैं, इनमें से 113 ही इस्तेमाल किए जा रहे हैं। प्रदेश में संसाधनों की कोई कमी नहीं है।
निजी अस्पतालों में Corona के इलाज के लिए दरें की निर्धारित:-
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पिछले दिनों विभाग द्वारा निजी अस्पतालों में कोविड का इलाज करा रहे लोगों के लिए सभी प्रोटोकॉल के साथ उन्हें चाय, नाश्ता, पीपीई किट से लेकर एंबूलेंस व अन्य सभी जांचों की दरों को निर्धारित कर दिया गया है। कोई भी निजी अस्पताल मनमानी दरों पर पैसा वसूल नहीं सकता है। उन्होंने बताया कि जो मरीज बिना लक्षण के हैं और निजी अस्पताल में निजी कमरों में रहना चाहते हैं। ऎसे में उनके लिए 3 तरह के कमरों की भी दरें सरकार ने निर्धारित कर निजी अस्पतालों को अधिकृत किया है।