सड़क का अवलोकन करने पहुंचे पूर्व विधायक, Ward वासियों ने किया भव्य स्वागत

Former MLA arrived to observe the road constructed in the ward
Former MLA arrived to observe the road constructed in the ward

चौमू ( जयपुर )। वार्ड नंबर 6 (Ward no. 6) बागड़ो के मोहल्ले में बनी सीसी सड़क का अवलोकन करने पहुंचे पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी (Former MLA Bhagwan Sahay Saini), सुरेश विजयवर्गीय, शैलेंद्र चौधरी, कमल भात्रा एवं कांग्रेस (Congress) पदाधिकारियों का वार्डवासियों ने साफा और माला पहनाकर ढोल-नगाड़े से स्वागत किया। स्थानीय निवासियों ने मिठाई का वितरण कर अपनी खुशी का इजहार भी किया।

इस मौके पर सैनी ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। क्षेत्र के विकास के लिये जनता कहे या फिर नहीं कहे यह उनकी जबावदेही में शामिल है। सड़क निर्माण की मांग के अलावा वार्डवासियों द्वारा दिए गए ज्ञापन में नाली निर्माण, पानी और साफ सफाई की भी मांगे शामिल है। उनका भी जल्द ही निस्तारण किया जाएगा। सड़क का निरीक्षण करते हुए सैनी ने स्थानीय निवासियों से पूछा कि जो सड़क बनी है, यह आपके अनुरूप है। इस पर लोगों ने कहा कि सड़क निर्माण ठीक ढंग से हुआ है और हमने स्वयं अपनी देखरेख में सड़क निर्माण को पूरा करवाया है। अब नालियों का निर्माण भी जल्दी हो जाए जिससे पानी के निकास में कोई व्यवधान ना हो। वार्ड की अधिकतर महिलाओं ने सैनी से साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इस मौके पर बाबूलाल, सीताराम, सत्यनारायण, हनुमान, गोविंद, मुकेश, कैलाश, जितेंद्र, राजेश, गिरीराज, रविकांत सहित वार्ड के अन्य लोग उपस्थित थे।

Ward no. 13 वासियों ने भी किया था स्वागत:-

वार्ड नंबर 13 भंवर सिंह ठाकुर का चौक में पानी की पाइप लाइन का मिलान होने पर वार्ड वासी द्वारा स्वागत सम्मान समारोह किया गया। पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने कहा कि वार्ड वासियों को बताना चाहता हूं कि पहले भी नगर पालिका में विकास की कोई कमी नहीं रखी, जब बीजेपी का बोर्ड बना नगर पालिका में एक पत्थर भी नहीं लगा। जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, नगर पालिका में चार चांद लगने लगे हैं। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता ठाकुर साहब और गुरुजी अर्जुन लाल जांगिड़ का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। समारोह में नगर अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय, पार्षद प्रतिनिधि कमल भातरा सहित काफी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *