- बीसीएमएचओ को सोशल मीडिया पर कोरोना से बचाव व उपचार आदि के संबंध में पेज बना कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए.
- अनाज मण्डी में सफाई व्यवस्था के लिए सचिव को निर्देश दिए.
- सा.नि.वि. को क्षतिग्रस्त सडकों के नवीनीकरण के दिए निर्देश.
चौमूं (जयपुर) । बुधवार को कार्यालय उपखण्ड अधिकारी, चौमू में अभिषेक सुराना ( आईएएस), उपखण्ड अधिकारी, चौमूं की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) की स्थिति को लेकर विधायक रामलाल शर्मा व पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण के बढते केसों की स्थिति के बारें चर्चा की गई। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपखण्ड क्षेत्र चौमूं में कोरोना संक्रमण के संबंध में सर्वे, सोशल मीडिया पर कोरोना से बचाव व उपचार आदि के संबंध में पेज बना कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए । कोरोना महामारी के बचाव, उपाय व सावधानियां के पम्पलेट्स वितरित करने के भी निर्देश दिए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में एम्बूलेंसों की व्यवस्था के निर्देश दिए गए। फल सब्जी व अनाज मण्डी में सफाई व्यवस्था के लिए सचिव, कृषि उपज मण्डी को निर्देश दिए गए। सहायक अभियन्ता सा.नि.वि. को क्षतिग्रस्त सडकों के नवीनीकरण के निर्देश गए।
इस अवसर पर आयोजित बैठक में राजेन्द्र सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त (ए.सी.पी.), चौमूं, महेश मीणा, विकास अधिकारी, पं.स. गोविन्दगढ, विनोद कुमार पारीक, तहसीलदार चौमूं, डॉ.एस.के. चौपडा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोविन्दगढ, बनवारी लाल बुनकर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, गोविन्दगढ, सलीम खान, अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका चौमूं, अमर चन्द, सचिव कृषि उपज मण्डी समिति, चौमूं, दीपक तूंदवाल, सहायक अभियन्ता सा.नि.वि., गोविन्दगढ, कृपाल सिंह, सहायक अभियन्ता, सा.नि.वि., चौमूं, सुश्री लवलीन शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी, गोविन्दगढ, श्रीमती मनीषा शर्मा, सहायक कृषि अधिकारी , चौमूं, हंसा यादव, महिला पर्यवेक्षक, बाल विकास परियोजना अधिकारी, चौमूं आदि उपस्थित रहे।