रिश्वत लेते गिरफ्तार: बूंदी में आबकारी निरीक्षक 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी

एसीबी की कोटा शहर इकाई द्वारा बूंदी (Bundi) में कार्यवाही करते हुये आबकारी निरीक्षक को रिश्वत (Bribe) लेते गिरफ्तार किया है।
एसीबी की कोटा शहर इकाई द्वारा बूंदी (Bundi) में कार्यवाही करते हुये आबकारी निरीक्षक को रिश्वत (Bribe) लेते गिरफ्तार किया है।

जयपुर। एसीबी (ACB) की कोटा शहर इकाई द्वारा बूंदी (Bundi) में कार्यवाही करते हुये आबकारी निरीक्षक (Excise Inspector) को 20 हजार रूपये की रिश्वत (Bribe) लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Director General of Anti-Corruption Bureau) के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की कोटा शहर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि मैं मेरे साझेदार की शराब की, वैध लाईसेंस दुकान को संभालता हूँ, मुझे व सेल्समेन को झूठे केस में न फंसाने के बदले विनोद शर्मा आबकारी निरीक्षक वृत बूंदी द्वारा प्रतिमाह 6 हजार रूपये की मंथली (मासिक बंधी), एक केस व 25 हजार रूपये की रिश्वत (Bribe) राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जिस पर एसीबी की कोटा शहर इकाई के अति० पुलिस अधीक्षक ठाकुर चन्द्रशील के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर दिनांक 04.02.2022 की रात्री को पुलिस निरीक्षक नरेश चौहान व टीम द्वारा बूंदी में ट्रेप कार्यवाही करते हुये आरोपी विनोद कुमार शर्मा निवासी लिसाडिया तहसील श्रीमाधोपुर जिला सीकर, हाल निवासी म.नं. 24ए तिरूपति विहार, माचड़ा, सीकर रोड जयपुर (Jaipur), हाल आबकारी निरीक्षक वृत बूंदी को परिवादी से 20 हजार रिश्वत (Bribe) राशि लेने पर गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आबकारी निरीक्षक का प्राईवेट ड्राईवर आरोपी फराजुद्धीन, निवासी घसीयारा मौहल्ला बाईपास रोड़ बूंदी, रात्रि का समय होने से अंधेरे का फायदा उठाकर मय रिश्वत राशि के फरार हो गया है जिसकी तलाश व रिश्वत राशि (Bribe Amount) बरामदगी के प्रयास जारी है।

एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *