Viral Video: हाथी व जेसीबी मशीन में जबरदस्त जोर आजमाइस, देखें वीडियो

हाथी व जीसीबी मशीन में जबरदस्त जोर आजमाइस
हाथी व जेसीबी मशीन में जबरदस्त जोर आजमाइस

सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों हाथी (Elephant) का एक वीडियो (Video) तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। वीडियो में एक हाथी खुले मैदान में एक जेसीबी मशीन (JCB Machine) से भिड़ता दिख रहा है। अपने सिर से वो जेसीबी को धक्का देता दिख रहा है। यहाँ हाथी (Elephant) व जेसीबी मशीन में जबरदस्त जोर आजमाइस हो रही है। काफी देर तक हाथी कोशिश के बाद थक हारकर वो दूसरी तरफ चला जाता है।

सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद अपने फनी रिएक्शन भी पोस्ट कर रहे हाथी काफी मजबूत जानवर होता है। उसकी शक्ति के आगे कोई दूसरा जानवर तनिक भी नहीं टिक पाता है। साथ ही हाथी (Elephant) वैसे शांत व प्यारे होते हैं, लेकिन बिगड़ने के बाद हंगामा मचा देते हैं।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

हाथी के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि खुले मैदान में एक जेसीबी (JCB) मशीन खड़ी है। दूसरी तरफ हाथी (Elephant) भी दिख रहा है। हाथी को लगता है कि ये मशीन उसके अधिकार क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रही है। तभी हाथी को पता नहीं क्या सूझता है और वो जेसीबी से भिड़ जाता है। एक बार तो जीसीबी चालक भी हाथी को अपनी और आते देख सकपका जाता है।

हाथी (Elephant) ने जेसीबी को पूरी ताकत से लगाया धक्का:

लेकिन इस दौरान हाथी (Elephant) जेसीबी को पूरी ताकत से धक्का देने की कोशिश कर रहा होता है, लेकिन वो मशीन को उसकी जगह से हटा नहीं पाता है। अंत में वो जेसीबी को छोड़कर वहां से चला जाता है। हाथी के इस वीडियो को किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो को wild_animals_creation नाम के इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया गया है। कैप्शन में लिखा गया है, “हाथी बनाम जेसीबी.” वीडियो को देखने के बाद पर यूज़र्स तरह तरह के कमेंट्स दे रहे है। वाइल्ड एनिमल से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *