बेटियों (Daughters) की अपने पापा (Father) से जबरदस्त बॉन्डिंग आज की बात नहीं है। बेटियां (Daughter) सदैव ही अपने पापा के प्रति लगाव रखती आई है। बेटियाँ (Daughter) भले ही पराई हो जाए लेकिन उनके मन में हमेशा पापा का ख्याल बना रहता है।
ऐसी ही एक बेटी (Daughter) का अपने पापा से बेशुमार प्यार (Great Love for Father) का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है जिसमे मासूम अपने पापा का ख्याल करते हुए आंसू बहा रही है।
शायद ही ऐसा कोई हो जिसने वीडियो देखा हो और आंसू रोक लिए हो। मासूम की बातें सीधे दिल पर अटैक करती है। जिसमे वो अपने पापा के लिए बिलख बिलख कर रो रही है। वीडियो देखने से लगता है इस वीडियो को मासूम की माँ (Mother) ने ही बनाया है।
वीडियो में मासूम अकेली बैठी रो रही है। जब उसकी माँ उसके पास आती है और रोने का कारण पूछती है तो मासूम वीडियो रिकॉर्डिंग रोकने के लिए कहती है। माँ की काफी जिद्द के बाद मासूम अपने पापा के प्रति दर्द को नहीं रोक पाती है और पूरी दास्तान माँ को बयां करती है। माँ के समझाने के बाद भी मासूम की सिसकिया नहीं रुक पाती है।
इस वीडियो जिसने भी देखा आगे से आगे शेयर करता गया जिसके चलते ये वीडियो (Video) काफी तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। देखे वीडियो :