राजीविका स्टॉल पर राखियों की बिक्री प्रारम्भ, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने राजीविका स्टॉल का किया शुभारम्भ

पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने बुधवार को शासन सचिवालय (Secretariat) परिसर में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की राखी स्टॉल (Rakhis Stall) का शुभारम्भ किया।
पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने बुधवार को शासन सचिवालय (Secretariat) परिसर में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की राखी स्टॉल (Rakhis Stall) का शुभारम्भ किया।

जयपुर। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री (Panchayati Raj and Rural Development Minister) रमेश चन्द मीना ने बुधवार को शासन सचिवालय (Secretariat) परिसर में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की राखी स्टॉल (Rakhis Stall) का शुभारम्भ किया।

मीना ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन (Rakshabandhan) की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए बहनों से राजीविका की बहनों द्वारा तैयार राखियां (Rakhis) खरीदने का आग्रह किया। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राजीविका के उत्पादन किफायती और अच्छी गुणवत्ता वाले होते हैं। राजीविका की स्टॉल से राखियां खरीदकर प्रदेश की ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के प्रयासों में शामिल हुआ जा सकता है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इस अवसर पर राज्य मिशन निदेशक राजीविका मंजू राजपाल सहित राजीविका के कई अधिकारी मौजूद रहे। राजपाल ने बताया कि बुधवार से सचिवालय परिसर और योजना भवन के बाहर, तिलक मार्ग तिराहे पर राखी की स्टॉल्स प्रारम्भ की गई हैं। अन्य जिला मुख्यालयों पर भी राखी स्टॉल्स लगेंगी। राजीविका की बहनों द्वारा निर्मित अन्य उत्पादों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। इन स्टॉल्स पर राखियां (Rakhis) शुक्रवार, 5 अगस्त तक तक प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक उपलब्ध रहेंगी।

उन्होंने बताया कि राखी स्टॉल पर 8 जिलों की राजीविका बहिनों के हाथों के हुनर एवं कौशल से तैयार राखियां (Rakhis) बिक्री के लिए प्रदर्शित की गई हैं। इन स्टॉल्स पर उचित मूल्य की रंगबिरंगी लुम्बा, गोटा पत्ती, सिल्वर, मीनाकारी, फैन्सी एवं पर्यावरण अनुकूल राखियां राखियां प्रदर्शित हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *