जयपुर। उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने गुरुवार को नीमकाथाना जिले के रामकुमारपुरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा (Vikas Bharat Sankalp Yatra) के कैंप का निरीक्षण किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैंप में उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) ने महिलाओं को उज्जवला गैस (Ujjwala Gas) कनेक्शन वितरित किए। इस दौरान उन्होंने आजीविका की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 18 लाख रुपए का चेक वितरित किया।
इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड (Ayushman cards) एवं किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए। उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) ने शिविर में लगाई गई विभिन्न विभागों की स्टॉल का निरीक्षण कर अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कृषि विभाग की स्टाल के निरीक्षण के दौरान ड्रोन से उर्वरकों के छिड़काव के बारे में जानकारी ली। शिविर में उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने कहा की विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा।
खेतड़ी में किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन
खेतड़ी (Khetri) तहसील के रामकुमारपुरा में गुरुवार को शहीद रामकुमार गुर्जर की पुण्यतिथि पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। डॉ. बैरवा ने शहीद रामकुमार गुर्जर को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनकी पुण्यतिथि पर आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित किया। किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शहीद रामकुमार गुर्जर ने किसानों के लिए अपना जीवन समर्पित किया।
डॉ. बैरवा ने कहा कि शहीद रामकुमार गुर्जर ने 36 कौम को साथ लेकर अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और क्षेत्र के लोगों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी थी। किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर पात्र व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वंचित को मुख्य धारा में लाना हमारा प्रथम लक्ष्य है।
किसान सम्मेलन में खेतड़ी विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि खेतड़ी के विकास के लिए हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Limited) को दोबारा चालू करने, रीको औद्योगिक क्षेत्र को विकसित कर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि खेतड़ी में संचालित डेयरी एवं बांसियाल कंजर्वेशन रिजर्व को और अधिक बजट देकर पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम (Deputy Chief Minister) डॉ. प्रेमचंद बैरवा, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सतीश पूनिया, झुंझुनूं सांसद नरेंद्र खीचड़ थे, जबकि अध्यक्षता महंत बलदेवदास महाराज ने की। इस मौके पर श्रीमाधोपुर विधायक झाबर सिंह खर्रा, विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़, खंडेला विधायक सुभाष मील, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।