जयपुर। उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) डॉ. प्रेम चन्द बैरवा ने शुक्रवार को विधिवत पूजा अर्चना के बाद शासन सचिवालय (Secretariat) में पदभार सँभाला। डॉ. बैरवा ने कहा कि राज्य के विकास के लिए प्रदेश के हर वर्ग के साथ मिलकर उनके विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि बतौर उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) उनकी प्राथमिकताएँ केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को प्रदेश के अंतिम छोर तक पहुँचाना रहेगा। इसके साथ ही प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य करेंगे।
उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने इससे पहले रामनिवास बाग में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह (swearing in ceremony) कार्यक्रम में पद और गोपनीयता की शपथ ली।
गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की ख़ुशहाली की कामना की:
उपमुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण से पूर्व मोतीडूँगरी स्थित गणेश मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेश की ख़ुशहाली और समृद्धि की कामना की। उपमुख्यमंत्री का मंदिर के पुजारियों ने दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया।