परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा शुरू किया गया रिफ्लेक्टिव टेप अभियान, लगभग 100 ट्रेक्टर-ट्रोलियों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाई गई

परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग राजस्थान सरकार जयपुर तथा जिला कलक्टर के निर्देशानुसार लगभग 100 ट्रेक्टर-ट्रोलियों पर रिफ्लेक्टिव टेप ( Reflective tape campaign ) लगाई गई।
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग राजस्थान सरकार जयपुर तथा जिला कलक्टर के निर्देशानुसार लगभग 100 ट्रेक्टर-ट्रोलियों पर रिफ्लेक्टिव टेप ( Reflective tape campaign ) लगाई गई।

बून्दी। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग (Transport and Road Safety Department) राजस्थान सरकार जयपुर तथा जिला कलक्टर के निर्देशानुसार आज गुरूवार को कृषि उपज मण्डी समिति प्रांगण में लगभग 100 ट्रेक्टर-ट्रोलियों पर जिला परिवहन अधिकारी पीआर जाट तथा परिवहन निरीक्षक शिवजी लाल द्वारा विभाग के उड़नदस्तों के साथ रिफ्लेक्टिव टेप ( Reflective tape campaign ) लगाई गई।

वर्तमान समय में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु एवं मौसम आए अचानक बदलाव एवं घना कोहरा होने के कारण ट्रेक्टर-ट्रोली, ऊंटगाड़ी, बैलगाड़ी एवं अन्य वाहनों पर तथा उनको आवंटित क्षेत्र में स्थित कृषि मण्डियों में संचालित वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप ( Reflective tape campaign ) लगाने हेतु कार्यालय के उड़नदस्तों को भी निर्देशित किया गया है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जिला परिवहन अधिकारी पीआर जाट ने बताया कि इसी क्रम में उड़नदस्तों द्वारा चैकिंग के दौरान संचालित ट्रेक्टर-ट्रोली, ऊंटगाड़ी, बैलगाड़ी एवं अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप ( Reflective tape campaign ) लगाने हेतु जिला परिवहन कार्यालय द्वारा जिला परिवहन अधिकारी के निर्देशन में 30 दिसम्बर से 14 जनवरी 2024 तक अभियान चलाया जा रहा है। ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *