विकसित भारत संकल्प यात्रा : विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान बैंक अधिकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं राहत – जिला कलक्टर

कलक्टर  प्रकाश राजपुरोहित ने बैंक अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा (Vikas Bharat Sankalp Yatra) के दौरान ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिये।
कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बैंक अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा (Vikas Bharat Sankalp Yatra) के दौरान ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिये।

जयपुर। केन्द्र एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए जिले के अग्रणी बैंक जल्द से जल्द अपने ऋण लक्ष्यों को हासिल करें ताकि प्रत्येक जरूरतमंद तक राहत पहुंचाई जा सके। कलक्टर (Collector) प्रकाश राजपुरोहित ने यह बात शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई जिला स्तरीय समीक्षा एवं सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल शर्मा की मौजूदगी में आयोजित हुई बैठक में कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बैंक अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा (Vikas Bharat Sankalp Yatra) के दौरान ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन स्कीम सहित अन्य योजनाओं के बेहतर एवं प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश भी दिये।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

बैठक में सितम्बर, 2023 तिमाही में बैंकों द्वारा की गई प्रगति के साथ साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई। विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा जिस तरह से योजनाओं की समीक्षा की जा रही है ऐसे में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति को भी निश्चित रूप से मिलेगा।

समीक्षा के दौरान पीएम स्वनिधि, घर-घर केसीसी अभियान एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लंबे समय से बैंक शाखाओं में लंबित आवेदन पत्रों को त्वरित गति से निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) अशोक शर्मा, अग्रणी जिला प्रबन्धक यूको बैंक पूरण मल बुनकर,एल डी ओ, भारतीय रिजर्व बैंक दिनेश यादव, डी डी एम, नाबार्ड सौरभ सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयकों व संबन्धित सरकारी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *