अवैध के खिलाफ कार्यवाही: भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री पटाखा (Cracker) जब्त, एक अभियुक्त गिरफतार

भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री  पटाखा (cracker) जब्त, एक अभियुक्त गिरफतार
भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री पटाखा (cracker) जब्त, एक अभियुक्त गिरफतार
  • भारी मात्रा में अवैध पटाखा (cracker) सामग्री जब्त.
  • पटाखों का बाजार मूल्य करीब 4 लाख रुपये.
  • अभियुक्त मौके से गिरफतार.

जयपुर। जयपुर ग्रामीण के प्रागपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री जप्त कर इस मामले में एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है। पटाखों (crackers) का बाजार मूल्य 4 लाख रुपयों से भी अधिक बताया जा रहा है ।

जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि 30 अक्टूबर 2020 को थानाधिकारी पुलिस थाना प्रागपुरा मय जाप्ता के प्राप्त सूचना पर ढाणी ढाकला तन टसकोला पहुचे। सूचनानुसार एक व्यक्ति के घर पर भारी मात्रा में अवैध रुप से विस्फोटक सामग्री पटाखा (cracker) भण्डारण मिला। जिनको मौके पर ही जप्त किया गया एंव अभियुक्त के विरुद्ध अवैध रुप से विस्फोटक सामग्री अपने कब्जे में रखने के जुर्म में प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसमें अनुसंधान जारी है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रामकुमार कस्वा अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक, कोटपूलती एवं दिनेश कुमार यादव, वृताधिकारी, कोटपूतली के निकट सुपरविजन में बृजेश ज्योति उपाध्याय, आईपीएस पी, थानाधिकारी, पुलिस थाना प्रागपुरा ने दिनांक 30 अक्टूबर 2020 को थानाधिकारी मय जाप्ता सूचनानुसार ढाणी ढाकल तन टसकोला पर पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस जाप्ता को देखकर भागने लगा जिसका पीछा कर दस्तयाब कर नाम पता पूछा तो अपना नाम रामनिवास होना बताया ।

पटाखा (cracker) का बाजार मूल्य 4 लाख रुपयों से भी अधिक:

जिसके मकान के बाहर दीवार के पास पारदर्शी पोलिथीन के नीचे पडे 10 कार्टूनो मे रखी सामग्री के कार्टूनो को खोलकर चैक किया गया तो प्रत्येक कार्टून में विभिन्न प्रकार के विस्फोटक सामग्री पटाखा (cracker) मिले। जो अवैध व बिना लाईसेन्स के होने से मौके पर ही जप्त कर अभियुक्त
रामनिवास पुत्र रामजीलाल, जाति स्वामी ,उम्र 25 साल, निवासी ढाकला तन टसकोला, थाना प्रागपुरा, जिला जयपुर को विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत गिरफतार किया गया। अवैध पटाखो का बाजार मूल्य करीब 4 लाख रुपए है।


वर्तमान परिपेक्ष्य में देश में कोविड- 19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु दिपावली पर पटाखो से होने वाले प्रदुषण के कारण पटाख़ों की बिक्री एवं भण्डारण पर रोक लगायी गयी है। अवैध विस्फोटक सामग्री पटाखा (cracker) के भण्डारण की सूचना पर बृजेश ज्योति उपाध्याय, आईपीएस पी, थानाधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हये गोपनीय तरीके से सूचना को डवल्प व रैकी कर के निवास स्थान पर पहुंच दिपावली के त्योहार पर अवैध रूप से बेचे जाने वाली अवैध विस्फोटक सामग्री पटाखा (cracker) को जब्त किया एवं मौके से ही अभियुक्त को गिरफतार किया गया।

थानाधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही किये जाने के कारण आरोपी अपने मंसूबो में कामयाब नहीं हो सका । जिसके फलस्वरुप इलाका थाना में दिपावली पर्व पर होने वाली अवैध विस्फोटक सामग्री पटाखा (cracker) की बिक्री को रोका जा सका ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *