जयपुर। शुक्रवार को मुख्य सचिव (Chief Secretary) उषा शर्मा ने शासन सचिवालय में करौली (Karauli) जिले के श्रीमहावीरजी (Shri Mahavirji) में 24 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक होने वाले भगवान महावीर (Lord Mahavir) के महामस्तकाभिषेक महोत्सव (Mahamastakabhishek Festival) की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में सड़क, सुरक्षा, आवागमन, बिजली सहित आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
शर्मा ने कहा कि करीब 24 वर्ष बाद आयोजित हो रहे इस महोत्सव (Mahamastakabhishek Festival) में देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे, इसे देखते हुए संबंधित विभाग एवं जिला प्रशासन सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को सिकंदरा से नादौती व महावीर जी से नादौती सड़कों में शेष सुदृढ़ीकरण के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग महोत्सव (Mahamastakabhishek Festival) में आने वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त बसों का भी संचालन करें। महोत्सव के दौरान समुचित सुरक्षा व्यवस्था हो और महावीर जी जाने वाले रूट पर पुलिस द्वारा नियमित गश्त की जाएं। मुख्य सचिव ने करौली जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह व दौसा जिला कलक्टर कमर उल जमान चौधरी को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भगवान महावीर महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल ने महोत्सव (Mahamastakabhishek Festival) से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाओं व विषयों के बारे में अवगत कराया। बैठक में श्री महावीर जी की प्रबंधकारिणी समिति के प्रशासनिक समन्वयक व विशेष आमंत्रित सदस्य भारत भूषण जैन, विवेक काला, महेन्द्र कुमार पाटनी, सुरेश सबलावत, सी.पी. जैन एवं सुभाष जैन सहित कई गणमान्य लोग, संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।